Posts

Showing posts from August, 2023

सीहोर। (गौतम शाह ) सत्संग ओर श्मशान से बुलावा नही आता - प. मोहित राम पाठक

Image
सत्संग और शमशान से बुलावा नहीं आता - पं मोहितराम जी सीहोर भगवान शिव का सत्संग हो या शमशान यहां से बुलावा नहीं आता यहां तो भक्तों को स्वयं जाना पड़ता है और जो भक्त भगवान शिव के सत्संग में जाता है उसे शमशान में पीड़ा नहीं भोगना पड़ती माता पार्वती की पावन नगरी आस्था का नगर आष्टा में श्रावण के साथ अधिक मास के पावन अवसर पर नगर के बीचो बीच सिद्ध स्थल श्री मानस भवन में आज स्वयं मां पार्वती रूपी शिव महापुराण का जयघोष हुआ सर्वप्रथम नगर के गायत्री मंदिर से भगवान शिव की मंगलमय  शिव महापुराण की आयोजन कलश यात्रा को आरंभ किया गया। इस अवसर पर महिलाएं पारंपरिक परिधान चुनरी व पीले वस्त्र पहनकर शामिल हुईं। कलश यात्रा भ्रमण करने के बाद पुन: कथास्थल पहुंची। इस दौरान महिला-पुरुष भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धाुलूजन भागवत प्रेमी माता बहने महिलाएं शामिल हुईं, इसके बाद श्री शिवमहापुराण को ढोल-नगाड़ों के साथ कथा स्थल पर लाकर स्थापित किया। इसके बाद व्यासपीठ पर विराजित होकर कथा व्यास पंडित मोहित रामजी पाठक ने शिव तत्व को जीवन का आधार बताते हुए शिवपुराण कथा का वाचन