Posts

Showing posts from July, 2023

सीहोर (गौतम शाह) ठेकेदार को लाभ दिलाने के उद्देश्य से शासन के नियमो को ताक पर रख रहे है महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य - पंकज जैन

Image
सीहोर ठेकेदार को अतिरिक्त लाभ दिलाने के लिए शासन के नियमो की धज्जियां बिखेर रहे है महिला पॉलिटेक्निक के प्रचार्य पंकज जैन सीहोर शासन एक ओर जहां शासकीय राशि के दुरुपयोग को रोकने के लिए शासकीय कार्यलयों का आधुनिकीकरण कर रहा है वही दूसरी ओर शासन द्वारा बनाये गए नियमो की धज्जियां किस तरह अधिकारी बिखेरते है उसकी एक बानगी महिला पोलिटिकल कालेज में देखने को मिली है महिला पॉलिटेक्निक के छात्रवास  में यू तो तकरीबन सो सवा सौ छात्राये है उनकी भी पूरी उपस्थिति नही रहती है इन छात्राओं के भौजन की व्यवस्था कालेज द्वारा टेंडर प्रकिया के माध्यम से किया जाता है और छात्राओ को भोजन देने के पूर्व बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवानी पड़ती है अब भौजन वितरण के ठेकेदार को अनुचित रूप से लाभ पहुचाने के लिए शासन के नियमो की अनदेखी कर छात्राओ की बायोमेट्रिक उपस्थिति को दरकिनार कर एक रजिस्टर के माध्यम से छात्राओ की उपस्थिति दर्शा कर ठेकेदार को पेमेंट कर दिया गया जो बायोमेट्रिक उपस्थिति से ज्यादा का भुगतान कर ठेकेदार को लाभ पहुचाया गया  बायोमेट्रिक उपस्थिति में गड़बड़ की सम्भवना नही होती है इसलिए ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुच

सीहोर (गौतम शाह ) महादेव को समर्पित एक एक कण 10 वुना होकर वापस आता है - पंडित मोहित पाठक

Image
सीहोर (गौतम शाह ) महादेव पर समर्पित एक एक कण दस गुना होकर वापस आता है - पं मोहितरामजी सीहोर भगवान शिव शंकर पर समर्पित की गई हर एक वस्तु को भगवान स्वीकार करते हैं सनातनी मानव के जीवन में एक लक्ष्य होना चाहिए और उसी लक्ष्य पर केंद्रित होकर वहां कार्य करता है ऐसे ही हर सनातनी का लक्ष्य अपने धर्म राष्ट्र की रक्षा करना है यह शरीर शंकर का दिया हुआ शिव का दिया हुआ है परमात्मा के लिए हाड मास के शरीर में जब तक एक भी सांस है सनातन धर्म और राष्ट्र की सेवा करते रहेंगे उदगार श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वधान श्री श्रावण शिव महापुराण कथा के विश्राम दिवस में पूज्य गुरुदेव पंडित श्री श्री 108 दुर्गा प्रसाद जी कटारे बाबा का आशीर्वचन प्राप्त हुए  सप्त दिवसीय शिव महापुराण कथा में कथाव्यास परम गौभक्त संत श्री पंडित मोहितरामजी पाठक ने कहे , इस कलिकाल में संपूर्ण जीव किसी ना किसी दुख पीड़ा संकट से ग्रस्त हैं कोई तन से दुखी कोई मन से दुखी कोई धनविन रहे उदास मानव योनि में  व्यक्ति नाना प्रकार के दुखों को भोग रहा है किंतु जो भगवान शिव की शरण में शिव कथा की शरण में आ जा जाता है उसे शिव

सीहोर (गौतम शाह ) जो काल व मोत को ताल दे वो महाकाल है - पंडित मोहित पाठक

Image
जो मृत्यु व काल को टाल दे वहीं मेरा बाबा महाकाल पंमोहितरामजी सीहोर जिसकी शरण में आ जाने से हो जाता है काल मृत्यु का भय समाप्त हो उसी को बाबा महाकाल कहते हैं कालों के काल भगवान महाकाल की शरण ग्रहण कर जीव मृत्यु भय से छूट जाता है जिसके अनेकों कथा नाना प्रकार के उपदेश उदाहरण हमारे शास्त्र पुराणों में दिए गए हैं भगवान चमत्कारेश्वर महादेव की कृपा से आज सभी को आनंद की प्राप्ति हो रही है  हमें इस बंदी ग्रह की भूमि पर भगवत कृपा शिव कृपा प्राप्त हो रही है उक्त वचन सिद्धपुर माटी के लाल कथा व्यास क्रांतिकारी संत पंडित मोहितरामजी पाठक ने शिव महापुराण कथा के दौरान कहे आज की कथा में वर्णन करते हुए कहा जिस प्रकार नित्य सुबह भगवान चमत्कारेश्वर का अभिषेक हो रहा है पूजन हो रहा है ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण होता है उसके पश्चात इस रावण के पवित्र मास में भगवान शिव की महा कथा महापुराण शिव महापुराण का वाचन को सुनकर हम सब साथ हो रहे हैं क्योंकि हम सब अनाथ थे मेरा भोलाबाबा विश्वनाथ है हम सब को भी बाबा विश्वनाथ की सर में ग्रहण करना चाहिए एक भील ने बाहुक और बहू का ने भगवान की शरण ग्रहण करी तो भग