Posts

Showing posts from February, 2022

सीहोर (गौतम शाह ) 17 दिवसीय पदयात्रा के दौरान ग्रमीणों की समस्या से रूबरू होंगे इछावर के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल

Image
सीहोर  घर घर चलो अभियान में17 दिवसीय पदयात्रा के अंतर्गत ग्रमीणों से संवाद करेगे - पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल सीहोर इछावर के पूर्व विधायक शैलेन्द्र ने आज पत्रकारों से रुबुरू होते हुवे बताया के क्षेत्र की  और ग्रमीण जनता की समस्या के लिए में ओर मेरे समर्थक 17 दिवसीय पदयात्रा के लिए निकलेंगे इस दौरान शैलेन्द्र पटेल 104 ग्रामो का दौरा करेंगे व ग्रमीण जनता की समस्या जानेंगे व उसके  समाधान का पर्याय करेगे  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की मंशा अनुरूप धर धर चलो अभियान के तहत शैलेन्द्र पटेल इछावर विधनसभा की जनता की समस्या की जानकारी लगे पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने जिले के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुवे 5 जनहितैषी समस्याओं की ध्यान खींचा जिनमे प्रमुख रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, किसानों के बीमा संबंधी समस्यों पर कहा कि इछावर में उच्च शिक्षा के लिए कोई pg  कालेज नही है स्वास्थ सेवा बदहाल है इछावर विधनसभा में कोई एक्सरे व सोनोग्रफी की सुविधा अस्पताल में न होना मरीजो के लिए परेशानी का कारण बनता है पेयजल चुनावी साल में तो उपलब्ध होता है बाकी वर्षों में जनता टेंकरो से पा

सीहोर ( गौतम शाह ) शासकीय व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर , 108 जीवन दायनी वेंटिलेटर पर

Image
सीहोर- सरकारी स्वास्थ्य विभाग की पोल उस समय खुल गई जब सीहोर के जिला अस्पताल में एक मरीज को गंभीर बीमारी के चलते भोपाल रेफर किया ...मगर 108 वाहन में इस मरीज की शिफ्टिंग के बाद भी  एक घण्टे इस मरीज को इस गाड़ी में इंतजार करना पड़ा और फिर नए वाहन में शिफ्ट करके भोपाल भेजना पड़ा ..... - सोशल मीडिया में मरीज के परिजनों द्वारा वायरल वीडियो से यह गंभीर खामी उजागर हुई ...  असल मे  एक ग्रामीण मरीज को गंभीर बीमारी के चलते  सीहोर के जिला अस्पताल में भोपाल रेफर किया गया ...मरीज के  परिजनों ने उसे एम्बुलेंस में शिफ्ट भी कर दिया ...परिचालक द्वारा बताया गया कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई है ....थके हारे परिजनों ने अन्य लोगो की मदद से धक्का भी लगाना पड़ा  ...आखिरकार एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद  भी जब यह स्टार्ट  नही हुई तो फिर दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया गया ...आखिरकार यह  वेवश मरीज अपने भाग्य के सहारे बेचारा भोपाल पहुंच पाया ....मगर इस डरावनी हकीकत ने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल कर रख दी ...बेशर्मी देखिए कि सोशल मीडिया में चल रहे इन वीडियो पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है ....

सीहोर ( गौतम शाह ) गुंडों ने मचाया उत्पात , पुलिस ने उतारा गुंदागिर्दी का भूत

Image
सीहोर में गुंडागर्दी Live , कुछ युवकों ने मचाया उत्पात सीहोर। शहर में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था उस समय उजागर हो गई, जब शनिवार को शराब के नशे में धुत पंाच युवकों ने मछली पुल परआ जा रहे रहागीरों को रोककर उनके साथ मारपीट करना शुरूकर दी । जिससे काफी देर तक मछली पुल वाले रास्ते पर भय और दहशत का माहौल पुल के आस-पास स्थित दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद करते दिखाई दिए, वही लोगों की भीड़ भी दिखाई दी। काफी देर बाद जब पुलिस पहुंची तो रहागीरों के साथ मारपीट तथा महिलाओं के साथ  छेडख़ानी कर रहे इन युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी झूमा-झटकी और मारपीट की। बमुश्किल पुलिस नेइन युवकों को काबू में कर अपनी हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ युवक  नशे में मछली पुल पर अचानक आ जा रहे रहागीरों को रोककर उनके साथ मारपीट करते रहे । सबसे पहले इन लोगों ने गैस सिलेंडर लेकर जा रहे हॉकर को रोका और  उसपर रंगदारी करते हुए और उससे रूपए मांगने लगे और उसके द्वारा इंकार  करने  पर इन युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की । हॉकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भाग निकला उसके बाद तो इन युवकों ने आ जा रहे निर्द

सीहोर (गौतम शाह ) धर्मनीति में संख्या बल से नही शंख से विजय होती है - पंडित मोहित राम जी

Image
धर्मनीति में संख्या से नहीं शंख से विजय होती है-पं.मोहितरामजी सीहोर। आज कलयुग में जहां संख्या ज्यादा होती वह विजय प्राप्ति होती है किंतु यह राजनीति नहीं हमारी धर्मनीति है जहां संख्या से नहीं शंख से विजय प्राप्त होती है राक्षस राज रावण श्री राम से ज्यादा धनवान था राम के कुल से रावण का कुल ऊंचा था राम की जाति से रावण की जाति ऊंची थी राम की सेना से रावण की सेना की संख्या  अधिक थी।  रावण राम से ज्यादा पुत्र वान था धनवान था कुलवंत था विद्वान था किंतु चरित्रवान नहीं था। इसलिए रावण को हार देखना पड़ी श्री राम को विजय प्राप्त हुई उक्त उद्गार ग्राम दौराहा पाल वाले हनुमान मंदिर परिसर में चल रही नव दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव के दौरान कथा व्यास परम गोभक्त संत श्री पंडित मोहितरामजी पाठक ने व्यक्त की पूज्य गुरुदेव ने आगे वर्णन करते हुए कहा धर्म नीति सनातन की महान परंपरा है सभी सनातनी हिंदू जन सनातनी धर्म कुल रीति से चलते हैं। जैसे ही भगवान श्री राम के विवाह में धनुष भंग हुआ और भगवान परशुराम पधारे तो सारे आताताई राजा  मांगलिक कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे सभी भगवान परशुराम को प्रणाम कर कर वहां से प

सीहोर (गौतम शाह) राहुल गांधी उस देश का प्रतिनिधित्व करते है जो अग्रेजो की गुलामी करता था - उमा भारती

Image
सीहोर उमा भारती का बड़ा बयान राहुल गांधी उस देश का प्रतिनिधित्व करते है जो अग्रेजो की गुलामी करते थे सीहोर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज प्रचीन गणेश मंदिर दर्शनों को पहुची दर्शन उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुवे राहुल ग़ांधी के दो राष्ट्र वाले बयान पर जवाब देते हुवे कहा कि राहुल गांधी उस राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते है जो अग्रेजो की गुलामी करता रहा हमारा देश एक है जिसमे लोगो के मत में अंतर हो सकता है  यूपी चुनाव को लेकर कहा कि यूपी में विपक्ष ने अपनी जिम्मेदारी नही निभाई है इसलिए वोट विपक्ष के खिलाफ जायेगे ओर योगी जी भयंकर वाली जीत हासिल करेंगे मुनव्वर राना के बयान पर कहा कि पाकिस्तान जाने वाले को मुजाहिर कहा जाता है अब मुनव्वर राना मुजाहिर बनाना चाहते है तो अवश्य जाय पाकिस्तान जाने वाले मुसलमान को आज तक पाकिस्तान ने स्वीकार नही किया  बाईट  उमा भारती

सीहोर (गौतम शाह ) नतारा प्रथा को लेकर बंजारों के 2 गुट आपस मे भिड़े , जमकर धारधार हथियारों का हुवा इस्तेमाल, 2 की मौत एक दर्जन से अधिक घायल

Image
सीहोर (गौतम शाह ) बंजारों के दो गुटों में खूनी संघर्ष 2 की मौत, 15 घायल,संघर्ष में धारदार हथियार के अलावा गोली चलने की भी खबर,भारी पुलिस बल मोके पर,एसपी मयंक अवस्थी आष्टा पहुचे,घटना की ली जानकारी,अधीनस्थों को दिये निर्देश आष्टा। सिद्धिकगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गंगाराम की सामरी एवं पीपल की सामरी ग्राम में रहने वाले बंजारा समाज के दो गुटों में आज खूनी संघर्ष हो गया इस खूनी संघर्ष में 2 व्यक्ति की मौत हो गई है एवं लगभग 15 लोग दोनों पक्षों के घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया है।  कुछ घायल एक प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती है। घटना की सूचना मिलते ही सिद्धिकगंज पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा लेकर आई। वहीं एसडीओपी श्री मोहन सारवान,आष्टा टीआई अनिल यादव,नायब तहसीलदार अतुल शर्मा भी सिविल अस्पताल आष्टा पहुंचे। कई घायलों की हालात गंभीर है। जिन्हें सीहोर रेफर किया गया है। खूनी संघर्ष में जम कर लठ्ठ,धारदार हथियार के साथ गोली भी चलने की खबर है। वैसे मोके पर उपस्थित एसडीओपी मोहन सारवान ने घटना में गोली चलने की बात से इंकार किया है,उनक

सीहोर ( गौतम शाह ) abvp जिला इकाई ने अधिवेशन में पारित छात्र मांग को लेकर कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

Image
अभाविप ने 54 वे प्रांत अधिवेशन में पारित छात्र मांग पत्र को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन। सीहोर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीहोर नगर इकाई द्वारा नर्मदा पुरम में संपन्न हुए अभाविप के वन में प्रांत अधिवेशन में पारित छात्र मांग पत्र को लेकर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री के नाम सीहोर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जिला संयोजक शुभम व्यास ने बताया कि अभाविप हमेशा शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के लिए प्रयास करती रहती है और कोरोना की विषम परिस्थितियों में ना केवल पूरा विश्व और देश प्रभावित है अपितु किसी भी देश के मूलाधार कहने वाली शिक्षा व्यवस्था भी यह उस से अछूती नहीं हैं। कोरोना संक्रमण काल में शिक्षा व्यवस्था को भी बड़ी क्षति पहुंचाई है वही नवा चारों की संभावनाओं के ऊपर भी नए अवसर पैदा किए हैं। अभाविप की प्रमुख मांगे हैं कि                                राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्य में से एक है राष्ट्रीय शिक्षा नीति की व्यापक बहस आज भी उतनी ही आवश्यक है जिसके कारण विद्यार्थी ओर शिक्षक समुदाय उसके अनुरूप भविष्य की संभाव

सीहोर ( गौतम शाह ) जसबीर खनूजा पुनः बने काँग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

Image
सीहोर ( गौतम शाह ) जसबीर सिंह खनूजा पुन: बजे कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष सीहोर। मध्यप्रदेश कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ट के 52 जिला अध्यक्षों व 52 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी की  घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी की सहमति से प्रकोष्ट प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने की है, परिवहन प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष नरिंदर सिंह पांधे के अनुसार 52 जिला अध्यक्ष घोषित किये गये। जिसमें सीहोर जिलाध्यक्ष के रूप में जसबीर सिंह खनूजा को पुन: जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही 52 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी में 14 उपाध्यक्ष 14 महामंत्री, 15 सचिव, 9 संगठन मंत्री, 1 प्रवक्ता 1 कोषाध्यक्ष बनाये गये है । जिनमें सीहोर से जावर शेलेन्द्र सिंह सीहोर प्रदेश संगठन मंत्री, राजेन्द्र वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, हिजफूर रेहमान भैया मियाँ प्रदेश उपाध्यक्ष के पर मनोनित किये गये हैं। श्री खनूजा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो दायित्व संगठन द्वारा सौंपा गया है, उसका मैं पुरी इमानदारी व सक्रीयता के साथ निवर्हन करूंगा एवं शीघ्र ही जिला स्तरीय नवीन कार्यरिणी गठन किया जावेगा। साथ ही भाजपा सरकार द्वा

सीहोर ( गौतम शाह ) जंगली जानवर के हमले से चाचा भतीजा घायल

Image
सीहोर जंगली जानवर के हमले से चाचा भतीजा घायल सीहोर ग्राम उलझावन के रहने वाले रिश्ते में चाचा भतीजा जब बमुलिया नदी वाले रास्ते से घर की ओर आ रहे थे तभी घात लगाए जंगली जानवर ने राजा शम्भूनाथ पर अचानक हमला कर दिया जंगली जानवर के हमले से राजा बुरी तरह घयाल हो गया राजा के साथ चल रहे चाचा राहुल नाथ ने हिम्मत कर पत्थरो फेक कर किसी तरह अपने भतीजे राजा की जंगली जानवर से मुक्त कराया घयाल अवस्था मे 108 की मदद से राजा को जिला अस्पताल लाया गया राजा के पूरे शरीर पर मास नोचे जाने के निशान है राजा और राहुल द9नो ही पूरे विश्वास के साथ शेर द्वारा हमले की बात कह रहे है वह विभाग की टीम भी अस्पताल पहुच गई है व फोटो के माध्यम से जानवर की पहचान करने पर दोनों ने ही शेर का फोटो पहचाना इधर वन विभग अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नही है अब वन विभाग की टीम घटना स्थल जाकर पंजो के निशान के माध्यम से पुष्टि करने का प्रयास करेगी कि कोन से जानवर ने हमला किया था