सीहोर ( गौतम शाह ) abvp जिला इकाई ने अधिवेशन में पारित छात्र मांग को लेकर कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

अभाविप ने 54 वे प्रांत अधिवेशन में पारित छात्र मांग पत्र को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन।

सीहोर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीहोर नगर इकाई द्वारा नर्मदा पुरम में संपन्न हुए अभाविप के वन में प्रांत अधिवेशन में पारित छात्र मांग पत्र को लेकर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री के नाम सीहोर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जिला संयोजक शुभम व्यास ने बताया कि अभाविप हमेशा शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के लिए प्रयास करती रहती है और
कोरोना की विषम परिस्थितियों में ना केवल पूरा विश्व और देश प्रभावित है अपितु किसी भी देश के मूलाधार कहने वाली शिक्षा व्यवस्था भी यह उस से अछूती नहीं हैं। कोरोना संक्रमण काल में शिक्षा व्यवस्था को भी बड़ी क्षति पहुंचाई है वही नवा चारों की संभावनाओं के ऊपर भी नए अवसर पैदा किए हैं। अभाविप की प्रमुख मांगे हैं कि                               
राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्य में से एक है राष्ट्रीय शिक्षा नीति की व्यापक बहस आज भी उतनी ही आवश्यक है जिसके कारण विद्यार्थी ओर शिक्षक समुदाय उसके अनुरूप भविष्य की संभावनाओं को देख सके।
 उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सुचारु रुप से लागू करने हेतु राज्य शासन द्वारा तुरंत एक क्रियान्वयन समिति की घोषणा की जाए।
तकनीकी शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु  शासन द्वारा तुरंत प्रारूप घोषित किया जाए।
 तकनीकी शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा को भी मातृभाषा हिंदी में पढ़ने की व्यवस्था हेतु पाठ्यक्रमों का तुरंत हिंदी अनुवाद किया जाए।
 मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा संस्थानों का NIRF रैंकिंग में नहीं आना यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है साथ ही तकनीकी शिक्षा में तकनीकी विश्वविद्यालय एवं तकनीकी महाविद्यालय एमबीए रैंकिंग प्रतीक्षारत है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मांग करती है कि तुरंत शिक्षा संस्थानों के NACC,NIRF,NBA  जैसे मूल्यांकन हेतु तैयार किया जाए।
 आज मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय नियमित शिक्षकों की कमी से जूझ रहे है अभाविप का सुविचारित मत है कि विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों के ऊपर तुरंत शिक्षकों की नियुक्ति की जाए
प्रदेश के शा.महाविद्यालय नियमित प्राचार्यों के अभाव में है अभाविप माँग करता है कि शा. महाविद्यालयों में तुरंत नियमित प्राचार्यों की नियुक्ति की जाए । 
 जुलाई 2021 में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में संस्कृत विषय का एक भी प्राध्यापक पद स्वीकृत न होना दुर्भाग्यपूर्ण है अभाविप का मानना है कि संस्कृत विषय के रिक्त पड़े पदों पर तुरंत भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाए । 
मध्यप्रदेश के अधिकतम विश्वविद्यालय में संस्कृत भाषा का ना होना संस्कृत भाषा में पड़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अन्याय करता है अतः परिषद माँग करती है कि शासकीय विश्वविद्यालय में यथा सम्भव संस्कृत विभाग प्रारंभ किया जाए 
दिन प्रतिदिन विश्वविद्यालयों की शासकीय  ग्रांट में हो रही कटौती यह तुरंत भरपाई की जाए एवं शिक्षा के नए आयामों को विकसित करने हेतु तथा व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने हेतु भी अतिरिक्त ग्रांट राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाए। अभाविप कि हम आएंगे शिक्षा जगत को सुदृढ़ बनाने का कार्य करेंगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विशाल यादव, अभिलाषा जोशी, पलक, प्रमोद भारती, सौरभ जोशी, विशाल राठौर, आदि शर्मा ,बलवीर ,रितिक अरोरा, प्रियांशु, सनी राय, जतिन, विनय ,संस्कार, प्रियांश ,अनुकूल, विकास ,चेतन, आलोक, दीपक अमन ,हिमांशु, खुशाल ,आदर्श, कुणाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ