Posts

Showing posts from February, 2020
Image
सीहोर (गौतम शाह) 28 फरवरी को प्रदर्शित होगी mp के कलाकारों की फिल्म अनसीएबल Mp के एकमात्र सिनेमाघर लिसा टाकीज में प्रदर्शित होगी फ़िल्म सीहोर 2 वर्षो की कठिन मेहनत और मध्यप्रदेश के कलाकार द्वारा अभिनीत फ़िल्म जैसे नरेंद साहू द्वारा निर्मित किया किया है का प्रदर्शन नगर के सुसज्जित सिनेमाघर लिसा -2 में 28 फरवरी को प्रदर्शित किया जाएगा इस फ़िल्म की थीम टीम साइंस पर आधरित है जिसमे एक फार्मूले की बदौलत अदृश्य होने के फार्मूला फ़िल्म के हीरो को मिल जाता है फ़िल्म में कॉमेडी के साथ साथ संकट के समय आमजन की मदद कैसे की जाए दिखाया गया है फ़िल्म में सीहोर निवासी ओर पुलिस विभाग में कार्यरत सूर्यकांत अवस्थी सहित मीना भदौरिया , राजीव साहनी (विलेन) ,कमल आशुदानी , अनस खान , सुमेरा खान , राम बाइस , सुनील सोनहिया , महेंद्र सिंग तोमर , संदीप मीना कलाकारो का महत्वपूर्ण किरदार है फ़िल्म के प्रदर्शन में विधायक सुदेश राय एवं लिसा टाकीज संचालक राजकुमार जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका है आज फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों सहित फ़िल्म के फ़ायनसर ओर निर्माता निर्देशक गणेश मंदिर दर्शनों के लिए आये और फ़िल्म की कामयाबी के लिए

सीहोर (गौतम शाह ) जनता की मांग के मद्देनजर विधायक सुदेश राय ने 10 से अधिक ट्रेनों के स्टापेज के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र

Image
सीहोर जनता की मांग को ध्यान रखते हुवे विधायक सुदेश राय ने लिखा रेलवे को पत्र महाकाल काशी एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र सीहोर (गौतम शाह) विधायक सुदेश राय ने जनता के मांग के मद्देनजर रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर तकरीबन दस ट्रेनों के सीहोर स्टॉपेज की मांग की है विधायक सुदेश राय ने जनता की मांग को ध्यान में रखते हुवे महाकाल -काशी एक्स के अलावा 12913 शताब्दी एक्स 19663 इंदौर - खजुराहो एक्स 19305 इंदौर - कामाख्या एक्स 19313 इंदौर पटना एक्स 22911 शिप्रा एक्स 19301 इंदौर यशवंतपुर एक्स 19316 हमसफर एक्स 12923 नागपुर एक्स 09313 इलाहाबाद एक्स 09715 जयपुर एक्स के स्टापेज की मांग को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है गौरतलब है कि सीहोर रेलवे स्टेशन से ये सभी ट्रैन निकलती है पर स्टापेज न होने से नगर के यात्रियों को मजबूरन या तो भोपाल या फिर शुजालपुर स्टेशन से इन ट्रेनों में सफर करने के लिए जाना पड़ता है काफी समय से नगर की जनता इन ट्रेनों की मांग करती रही है कई बार DRM को भी इस संबंध में पत्र दे चुकी है पर उक्त ट्रेनों के स्टापेज के

सीहोर (गौतम शाह ) 2014 में मृत व्यक्ति की आत्मा आकर कर रही है बन विभाग के आवेदनों पर हस्ताक्षर

Image
सीहोर (गौतम शाह) वन विभाग का कारनामा 2014 में मृत व्यक्ति आकर कर रहा आवेदनों पर हस्ताक्षर सीहोर यू तो वन विभाग अपने कारनामो से समय समय पर चर्चा का विषय बना रहता है पर फारेस्ट विभाग के इस कारनामे के आगे बाबू से लेकर अधिकारियों की बोलती बंद हो गई है अब जांच की बात कहकर ओर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ बात कहकर अधिकारी मामले को चलता कर रहे है दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है कि जिले की तहसील आष्टा में अब्दुल राशिद की आरा मशीन है अब्दुल रशीद का इंतकाल 2014 में ही चुका है जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र वन विभाग को उनके परिजनों द्वारा दे दिया गया था मामले में रोचक स्थिति तब आई जब म्रतक अब्दुल रशीद 2014 से बराबर आकार अपनी आरा मशीन का नवीनीकरण वर्ष 2019 तक करवा रहा है और नवीनीकरण के दास्तावेजो पर आकर अपने हस्ताक्षर भी कर रहा है इसके अलावा वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वार्षिक निरीक्षण पर भी उपस्थित होकर आरा मशीन में आने और जाने वाली जलाऊ लकड़ी का हिसाब भी उपलब्ध करा रहा है अब सवाल ये उठता है कि जब नगर पालिका के दास्तावेजो के अनुसार अब्दुल रशीद की मृत्यु 2014 में हो गई थी तो फिर कैसे वन विभाग के दास्ता