सीहोर (गौतम शाह) 28 फरवरी को प्रदर्शित होगी mp के कलाकारों की फिल्म अनसीएबल Mp के एकमात्र सिनेमाघर लिसा टाकीज में प्रदर्शित होगी फ़िल्म सीहोर 2 वर्षो की कठिन मेहनत और मध्यप्रदेश के कलाकार द्वारा अभिनीत फ़िल्म जैसे नरेंद साहू द्वारा निर्मित किया किया है का प्रदर्शन नगर के सुसज्जित सिनेमाघर लिसा -2 में 28 फरवरी को प्रदर्शित किया जाएगा इस फ़िल्म की थीम टीम साइंस पर आधरित है जिसमे एक फार्मूले की बदौलत अदृश्य होने के फार्मूला फ़िल्म के हीरो को मिल जाता है फ़िल्म में कॉमेडी के साथ साथ संकट के समय आमजन की मदद कैसे की जाए दिखाया गया है फ़िल्म में सीहोर निवासी ओर पुलिस विभाग में कार्यरत सूर्यकांत अवस्थी सहित मीना भदौरिया , राजीव साहनी (विलेन) ,कमल आशुदानी , अनस खान , सुमेरा खान , राम बाइस , सुनील सोनहिया , महेंद्र सिंग तोमर , संदीप मीना कलाकारो का महत्वपूर्ण किरदार है फ़िल्म के प्रदर्शन में विधायक सुदेश राय एवं लिसा टाकीज संचालक राजकुमार जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका है आज फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों सहित फ़िल्म के फ़ायनसर ओर निर्माता निर्देशक गणेश मंदिर दर्शनों के लिए आये और फ़िल्म की कामयाबी के लिए प्राथना की गौरतलब है कि फ़िल्म के निर्देशक नरेंद्र साहू ओर फ़िल्म के फायनेंसर साहनी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप इस फ़िल्म का निर्माण सम्भव हो सका है संभवता ये प्रदेश की पहली फ़िल्म जिसमे कलाकार से लेकर प्रोडक्शन टीम का हर सदस्य मध्यप्रदेश का निवासी है और फ़िल्म का प्रथम प्रीमियर भी प्रदेश के जाने माने सिनेमा घर लिसा -2 में 28 फरवरी को हो रहा है

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ