Posts

Showing posts from January, 2023

सीहोर (गौतम शाह ) बागेश्वर धाम ओर राम चरित्र मानस का विरोध करने वाले राक्षस प्रवर्ति के है - प. मोहितराम पाठक

Image
बागेश्वरधाम व रामचरित्रमानस का विरोध करने वाले सभी राक्षस हैं  पं मोहितराम जी पाठक सीहोर हम सभी सनातनी जन हैं और हम सब का कर्तव्य बनता है यदि भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में रामचरितमानस का या बागेश्वर बालाजी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री या किसी भी सनातनी संत का जो सनातन की ध्वजा फेरा रहा है का उसका विरोध करते तो अंकल योग्य असुर राक्षसों को सबक सिखाना चाहिए, अपने राष्ट्र अपने गौरव अपने प्रत्येक अपनी संस्कृति संस्कार और राष्ट्र की रक्षा हमको अवश्य करना चाहिए क्योंकि राष्ट्रधर्म सनातन धर्म ही हम सब सनातनी जनों की मूल पूंजी है जब जब हमने अपना धर्म और राष्ट्र का गौरव खोया है हम सबको पराधीनता  देखना पढ़ी है इसलिए आओ हम सब मिलकर अपने धर्म राष्ट्र की सेवा और रक्षा करें उक्त उद्गार ग्राम बरोठा जिला देवास में चल रही सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण के पंचम दिवस आज कथा व्यास परम को भक्त क्रांतिकारी संत पंडित मोहित राम जी पाठक ने व्यक्त किए आगे कथा में वर्णन करते हुए कहा जिस प्रकार भगवान राम कृष्ण भोले शंकर संपूर्ण हमारे देवी देवता धर्म की रक्षा अर्थ असुरों का संहार करते हैं उसी प्रकार हम

सीहोर (गौतम शाह ) शीत लहर का प्रकोप, भक्तों ने भगवान को पहनाए गर्म वस्त्र

Image
सीहोर मध्यप्रदेश में विगत एक सप्ताह से चल रही शीत लहर का असर अब जिले के भी दिखने लगा है शीत लहर के चलते जहाँ एक ओर पारा 5 डिग्री तक आ गया वही दूसरी ओर शीत लहर के चलते पहले स्कूलों के समय मे परिवर्तन और अब स्कूलोंके अवकाश की घोषणा करना पड़ रही है  अत्यधिक ठंड से बचाव के लिए  लोग आलाव ओर गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है  ऐसे में भगवान के भक्तों को प्रभु की चिंता सताने लगी और मंदिरो में भक्तों ने भगवान को गर्म कपड़े पहनना शरू कर दिया है  नगर के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर और स्वामी नारायण मंदिर में भक्तों ने शीत लहर को देखते हुवे भगवान को गर्म वस्त्र पहनाने शरू कर दिए है व हीटर भी लगा दिए है  भक्त ओर मंदिर के पुजारी का कहना है कि जब मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है तो भगवान की मूर्ति में प्राण वायु का संचार होनै लगता है जिससे इंसानों की तरह भगवान को भी सभी मौसम का असर होता है अभी शीत लहर चल रही है इसलिए भगवान को गर्म वस्त्र पहनाए है