सीहोर (गौतम शाह ) शीत लहर का प्रकोप, भक्तों ने भगवान को पहनाए गर्म वस्त्र

सीहोर
मध्यप्रदेश में विगत एक सप्ताह से चल रही शीत लहर का असर अब जिले के भी दिखने लगा है शीत लहर के चलते जहाँ एक ओर पारा 5 डिग्री तक आ गया वही दूसरी ओर शीत लहर के चलते पहले स्कूलों के समय मे परिवर्तन और अब स्कूलोंके अवकाश की घोषणा करना पड़ रही है 
अत्यधिक ठंड से बचाव के लिए  लोग आलाव ओर गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है 
ऐसे में भगवान के भक्तों को प्रभु की चिंता सताने लगी और मंदिरो में भक्तों ने भगवान को गर्म कपड़े पहनना शरू कर दिया है 
नगर के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर और स्वामी नारायण मंदिर में भक्तों ने शीत लहर को देखते हुवे भगवान को गर्म वस्त्र पहनाने शरू कर दिए है व हीटर भी लगा दिए है 
भक्त ओर मंदिर के पुजारी का कहना है कि जब मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है तो भगवान की मूर्ति में प्राण वायु का संचार होनै लगता है जिससे इंसानों की तरह भगवान को भी सभी मौसम का असर होता है अभी शीत लहर चल रही है इसलिए भगवान को गर्म वस्त्र पहनाए है 

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ