Posts

Showing posts from March, 2019

सीहोर(गौतम शाह) नगर के युवा पत्रकार आकाश माथुर बने लेखक शोषित महिलाओं की मनोदशा पर लिखी किताब मिटू

Image
शोषण के बाद महिलाओं की मनादशा बयान करती आकाश की  पुस्तक हैस टेग मीटू  भोपाल। कुछ महिनों पर मी टू शब्द चर्चा में था। न्यूज चैनल, अखबर और सोशल साईटस पर यह हर मी टू शब्द आप सुन और देख रहे थे। पत्रकार, सिने जगत और नामचीन महिलाएं मी टू अभियान में आगे आकर अपनी आपबीती समाज को बतला रही थी। अभिनेता और या राजनेता या फिर पत्रकार सभी पर गंभीर आरोप लगे। इन अरोपों के बाद मामले कोर्ट  तक पहुंचे और लंबित भी हैं। मीटू एक बार फिर से चर्चा में है।   कार्यस्थल या फिर कार्य के दौरान मानसिक और शारीरिक रुप से शोषण और उसके बाद महिलाओं की मनोदशा को रेखांकित किया गया है आकाश माथुर की किताब हैस टेग मीटू ने। रविवार 17 मार्च को मध्यप्रदेश की राजनीति भोपाल के राज्य संग्रहालय में ख्यात साहित्यकारों की उपस्थिति में आकाश माथुर की पुस्तक हैस टेग मीटू का विमोचन हुआ। इस पुस्तक में 12 कहानियों का संग्रह है। आकाश सीहोर जिले के रहने वाले हैं और एक दैनिक समाचार पत्र में पत्रकार के रुप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम में साहित्यकार शशिकांत यादव,डॉ. प्रेम जनमेजय,पंकज सुबीर, गीता श्री,संतोष चौबे,मनीषा कुलश्रेष्ठ,नीरज गो

सीहोर (गौतम शाह ) वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिंह को सूचना आयुक्त बनाये जाने पर प्रेस क्लब ने किया स्वागत

Image
सीहोर (गौतम शाह ) वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिंह को मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा उनके चयन की जानकारी दी गई। ईटीवी एमपी के इंदौर ब्यूरो में रहे राहुल के पास पत्रकारिता का लंबा अनुभव है। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी पत्रकारिता में भी काम किया है। राहुल ‘आज तक, टाइम्स नाउ, जी न्यूज़ और सहारा समय’ का हिस्सा रह चुके हैं और हाल के दिनों में वह ईटीवी-न्यूज़ 18 में बतौर नेशनल एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त बनने के लिए कुल 105 आवेदन सरकार को मिले थे। इन पर विचार कर अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें राहुल के नाम पर सहमति बनी। राहुल सिंह मध्य प्रदेश के विख्यात पत्रकार एनके सिंह के बेटे हैं। उन्होंने असम नार्थ ईस्ट में न्यूज़-18 और ईटीवी न्यूज़ गुजराती, ईटीवी न्यूज़ ओड़िया की लॉन्चिंग में भी अहम् भूमिका निभाई है। राहुल ने कई राजनीतिक स्टोरी भी कवर की हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहा गया। 2005 में स

सीहोर(गौतम शाह) अब नगर पालिका प्रचार हेतु प्रत्यासियो को जगह उपलब्ध कराएगी

Image
होर्डिंग्स के लिए नपा तय करेगी जगह, अनुमति के बाद 7 दिन तक किराए पर ले सकेंगे प्रत्याशी सीहोर (गौतम शाह) चुनाव की घोषणा होते ही प्रमुख राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार हेतु होडिंग लगाने के लिए जगह ढूढने में काफी मशक्कत करना पड़ती है शाशकीय जगह का इस्तेमाल राजेनितक पार्टियां होडिंग लगाने के लिए नही कर सकते ऐसे में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने या अपने समर्थकों के घर या दुकान का इस्तेमाल होडिंग लागाने के लिए करते है ऐसे में दुविधा ये पैदा हो जाती है कि कई बार समर्थक या भू स्वामी संबंध ख़राब नही करने के चक्कर मे कई राजनीतिक दलों को अपनी जगह का इस्तेमाल करने देने के लिए मजबुर हो जाता है अब नगर पालिका सीहोर ने एक अभिनव प्रयास के जरिये सभी राजनीतिक दलों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका की जगह पर बारी बारी से प्रचार हेतु जगह उपलब्ध कराएगी इस संबंध में कलेक्टर मिश्रा ने नपा सीएमओ को निर्देश दिए कि वे शहर में ऐसे स्थान चिन्हित करें जहां प्रत्याशी अपने होर्डिग्स लगा सकें। अनुमति के बाद यहां 7 दिन तक प्रत्याशी नपा द्वारा निर्धारित किराया जमा कराकर अपना होर्डिंग्स लगा सकता है। 7 दिन

सीहोर (गौतम शाह) ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष का पुत्र चला रहा था जुवे का अड्डा

Image
सीहोर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष का पुत्र चला रहा था जुवे की फड़ पुलिस ने छापा मार कर एक दर्जन से अधिक जुवारियो को किया गिरफ्तार 6 लाख की जप्ती सीहोर जिले में चल रहे जुवे के अड्डो पर नवागत पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशो के बाद पुलिस ने जुवारियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया बीती रात श्यामपुर पुलिस ने ऐसे ही एक जुवे के अड्डे पर छापामार कार्यवाही को अंजाम देते हुवे एक दर्जन से अधिक जुवारियो को पकड़ने में सफलता हासिल की जो ताश के पत्तो के साथ हारजीत का दांव खेल रहे थे पकड़े गए जुवारियो में सीहोर राजगढ़ रायसेन ओर भोपाल के जुवारी शामिल थे इन जुवारियो से पुलिस ने 5 लाख 90 हजार की रकम भी बरमाद की इस जुवे की फड़ का संचालन कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सत्यनारायण भाटी के पुत्र मनोज भाटी कर रहा था जो अभी फरार है व पुलिस उसकी तलाश कर रही है जानकारी के अनुसार इस जुवे के अड्डे को मनोज भाटी ओर भोपाल के मशहूर बदमाश लखन राजपूत पार्टनर शिप में संचालित करते थे और जुवारी आसपास के जिले से यहां जुवा खेलने आते थे और लाखों रुपए की हारजीत करते थे इस हाई प्रोफाइल जुवे की फड़ का पर्दाफाश करने में पुलिस कर्मियों

सीहोर (गौतम शाह) चार्ज लेने की इतनी जल्दी क्यो थी pwd ई ई कुरेशी को

Image
सीहोर लोकनिर्माण विभाग का कार्यलय में ट्रांसफर होकर आए नए ई ई ने किया हंगामा आज लोकनिर्माण विभाग के कार्यलय में ट्रांसफर होकर आए नए EE जाहिर मोहम्मद कुरेशी अपनी डियुटी जॉइन करने पहुचे इस दौरान पहले से पदस्थ EE राजेश रैकवार जिनने अभी तक किसी चार्ज नही छोड़ा व अस्वस्थ होने की वजह से अवकाश पर थे के आफिस में ताला लगा देखकर नए आये ई ई कुरेशी अपने निचले स्टाफ पर बरस पड़े और ऑफिस का ताला तोड़ने की धमकी देने लगे जब ये खबर मीडिया के पास पहुची ओर मीडिया कर्मियों का जमवाड़ा ऑफिस के बाहर लगने लगा तो नए आये ई ई ने अपनी बात बदलते हुवे कहा कि मेरे पास तो जॉइनिंग ऑडर है मुझे आज जॉइन करना है पर ऑफिस में ताला लगा है निचला स्टाफ सहयोग नही कर रहा है जब उनसे पूछा कि जॉइन करने की इतनी जल्दी क्यो हो व निचले स्टाफ की शिकायत जिला कलेक्टर ओर आपके वरिष्ठ अधिकारियों से क्यो नही की तो गोलमोल जवाब देते हुवे कहने लगे कि में किसी भी कर्मचारी की नोकरी नही खाना चाहता हु दरअसल इस पूरी कवायत के पीछे जो जानकारी निकलकर आ रही है उसमें pwd ठेकेदारों की बड़ी भूमिका है कुछ ठेकेदारों का पेमेंट गुणवत्तापूर्ण नही होने के कारण ई ई रा

भोपाल लोकसभा से सीहोर के कांग्रेसी नेता राकेश राय के नाम पर कांग्रेस कर रही विचार

Image
भोपाल लोकसभा सीट कांग्रेस पार्टी के लिए चुनोती पूर्ण रही है कांगेस भोपाल लोकसभा से अपने दिग्गजों को चुनावी समर में उतार चुकी है पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को हमेशा हार का मुंह देखना पड़ा मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तभी से कांग्रेस की नजर भोपाल लोकसभा सीट पर है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरहाल में इस सीट को जितना चाहते है भाजपा का गढ़ माने जाने वाली भोपाल सीट पर हलाकि कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की नजरें लगी है वही राजनीतिक हलकों में सीहोर के कांग्रेसी नेता और पूर्व नपा अध्यक्ष राकेश राय के नाम पर भी विचार किया जा रहा है भोपाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए राय मशवरा चल रहा है वहीं दूसरी ओर सीहोर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओर समाजसेवी राकेश राय ने भी अपनी दावेदारी पेश की है विगत 30 वर्षो से कांग्रेस भोपाल लोकसभा सीट नहीं जीत पाई है इस बात का मलाल कांग्रेस के हाईकमान को भी है लेकिन हमेशा भोपाल क्षेत्र से ही कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होता है वहीं दूसरी ओर बीजेपी का प्रत्याशी भोपाल लोकसभा क्षेत्र से लगातार जीताता आ रहा है य