Posts

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

Image
सीहोर दबंगो का कहर घर पर लगाया ताला  पुलिस ने तोड़ा ताला  परिजन भय के चलते नही जा रहे है घर सीहोर। ग्राम नोनीखेड़ी में दबंगो का आतंक किस कदर हावी है इसकी एक बानगी बना दीनदयाल शर्मा का परिवार जिस पर ग्राम के ही दबंग वीरेंद्र यादव के परिवार  ने अपनी दबंगता दिखाते हुवे घर से ही बेदखल कर दिया  दरअसल वीरेंद्र उर्फ पप्पू के परिवार को गांव में अपनी दबंगता के लिए जाना जाता है वीरेंद्र उर्फ पप्पू खुद जिलाबदर का आरोपी रह चुका है वीरेंद्र का परिवार आये दिन भोले भाले ग्रामीणों को अपने जाल में फसते ओर फिर पेसो की अड़ी डालते ग्रमीण डरके या पैसे दे देते या फिर घर या जमीन से हाथ धो बेठेते  ग्राम के हो दीनदयाल शर्मा को अपने जाल में फसाकर वीरेंद्र के परिवार ने जमीन के सौदे के लालच में 25 हजार के कमीशन के बदले 4 लाख की मांग दीनदयाल से करने लगे आये दिन दीनदयाल ओर उसके परिवार को धमकाने लगे अति तो तब कर दी जब 15 दिन पहले दीनदयाल को परिवार सहित घर से बेदखल कर दीनदयाल के घर पर ताला लगा दिया  अपने घर से बेदखल दीनदयाल ओर उसका परिवार  ने कोतवाली में शिकायत दर्ज की आज कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुवे एक

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

Image
सीहोर होली मिलन कार्यक्रम गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल फाऊंडेशन सीहोर जिले की इकाई का गठन*  सीहोर नाथ योगी समाज के सामाजिक बंधुओ के साथ होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में स्थानीय सीहोर समाज के अध्यक्ष श्री राजेंद्र गोस्वामी जी के नेतृत्व में अनेक सामाजिक बंधु उपस्थित रहे बैठक में गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी योगीराज देवेंद्र फाउंडेशन के प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र नाथ योगी प्रदेश सचिव निलेश योगी भोपाल जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर योगी प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय योगी  विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल फाउंडेशन के जिला सचिव के लिए कवि योगी छोकर( पत्रकार )एवं जिला उपाध्यक्ष के लिए चंद्रशेखर योगी संचालक आदर्श कान्वेंट स्कूल मंडी सीहोर का नाम सर्वसम्मति से तय किया गया तत्पश्चात स्थानीय गल्ला मंडी मे सामाजिक बंधुओ ने मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण के लिए सुझाव रखा जिस पर सभी लोगों ने सहमति दी। बैठक में प्रमुख रूप से जय सिंह तोमर (शिक्षक) राजेंद्र गोस्वामी सीहोर समाज अध्यक्ष कवि योगी छोकर पत्रकार चंद्रशेखर योगी संचक आदर्श कान्वेंट स्कू

सीहोर ( गौतम शाह ) एक उम्मीदवार ऐसा भी जो शोरगुल, तामझाम ओर दिखावै के बिना कर रहा चुनावी प्रचार

Image
सीहोर  न कोई शोर शराबा न कोई दिखावा - एक जनसंपर्क ऐसा भी सीहोर चुनावी दोर में गली मोहल्ले सहित हर चौराहे पर कान फोड़ू शोर, बड़ी बड़ी रैलियों के माध्यम से नामांकन दाखिल करना हाईटेक सोशल मीडिया का सहारा समर्थकों की विशाल फ़ौज रोज हजारो की फूल माला ढोल तासे की आवाज की बीच एक ऐसा प्रत्याशी जो इन सबके बिना समर्पित कार्यकर्ता के साथ चुनावी समर में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है चुनावी बिगुल बजने के साथ ही सीहोर विधानसभा में मुख्य पार्टी भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी मुकाबले में आमने सामने है दोनो हो दलों ने रैलियों के माध्यम से अपनी ताकत नगर की जनता को दिखाने का पुरजोर प्रयास कर रहे है आगे आगे जैसे जैसे चुनावी समर में योद्धा आगे आएंगे वैसे वैसे चुनावी समर तीखा ओर तेज होता जाएगा हम यहाँ चुनावी समर के एक ऐसे योद्धा की बात कर रहे जो अपनी कुशल चुनावी रणनीति को बिना किसी तामझाम के अपने समर्पित सर्मथकों के सहारे आगे बढ़ा रहे है बसपा उम्मीदवार कमलेश दोहरे अपने समर्पित कार्यकर्ता के सहारे इस चुनावी में समर में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कर भाजपा ओर कांग्रेस कर लिए मजबूत चुनोती खड़ी कर रहे है बसपा

सीहोर (गौतम शाह ) क्षेत्र का विकास ही मेरा लक्ष्य सघन जनसंपर्क के दौरान कहा -सुदेश राय

Image
भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय ने किया सीहोर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क हमने क्षेत्रवासियों की सेवा और विकास की राजनीति की है-भाजपा प्रत्याशी विधायक सुदेश राय सीहोर। क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सडक़ों का कायाकल्प किया गया है। जिससे गांव-गांव में नालियों का निर्माण के साथ सडक़े है। कोई भी गांव विकास की रोशनी से अछूता नहीं रहा है। सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचे। इसके लिए लोगों की मदद करता रहता हूं। उक्त विचार मंगलवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों इलाकों में अपने जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी विधायक सुदेश राय ने कहे। उन्होंने की देश की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है, इसके अलावा किसानों के लिए भी अनेक योजना जारी है। जिससे किसान भाईयों और महिलाओं का आशीर्वाद भाजपा को मिल रहा है और एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।  मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय अपने जनसंपर्क

सीहोर (गौतम शाह ) भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय की नामाकन रैली , मंत्री नरोत्तम मिश्रा हुवे शामिल

Image
सीहोर  भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय की नामाकन रैली मंत्री नरोत्तम मिश्रा हुवे शामिल *हमेशा कांग्रेस राष्ट्र और राष्ट्र की बात पर आपत्ति उठाने का काम करते हैं*- नरोत्तम मिश्रा सीहोर आज एक विशाल नामाकन रैली निकालकर भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय ने अपना नामांकन जमा किया रैली में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुवे रैली लिसा टाकीज से शरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस लिसा टाकीज पर समाप्त हुई रैली में शामिल कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था  रैली में ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुवे लिसा टाकीज पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस अवसर पर  गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने  मीडिया से चर्चा करते हुए  कहा कि कांग्रेस को हमेशा राम मंदिर से आपत्ति होती है, जो बात हमारे राष्ट्रीय के लिए है उसके लिए कांग्रेस को हमेशा आपत्ति होती है, वैक्सीन पर आपत्ति उठाई सर्जिकल स्ट्राइक पर आपत्ति उठाई सेना आपत्ति उठाई हमेशा कांग्रेस राष्ट्र और राष्ट्र की बात पर आपत्ति उठाने का काम करते हैं

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ

Image
सीहोर केंसर पीड़ितों को अब नही जाना पड़ेगा भोपाल जवाहर केंसर हॉस्पिटल ने शरू की ओपीडी इकाई सीहोर जिला अस्पताल के समाने जवाहर केंसर हॉस्पिटल भोपाल ने केंसर पीड़ितों की मदद ओर इलाज के लिए अपनी एक इकाई की शुरुवात की है इस opd इकाई में केंसर के प्राथमिक लक्षणों की पहचान के अलावा मरीजो को उचित मार्गदर्शन के अलावा जवाहर केंसर हॉस्पिटल की समस्त सुविधाओ ओर सेवा का लाभ अब जिला स्तर पर मिलेगा इस इकाई में प्रतिदिन जवाहर केंसर हॉस्पिटल के काबिल डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएं देगे जवाहर केंसर हॉस्पिटल की एम डी दिव्या जोशी ने इस अवसर पर कहा कि कैंसर से डरने की नही लड़ने की जरूरत है कैंसर नाम से ही मरीज ओर उनके परिजन घबरा जाते है अब मरीजो को घबराने की जरूरत नही उनकी केंसर से जंग में जवाहर केन्सर हॉस्पिटल मरीजो ओर उनके परिजनों के साथ मजबूती से खड़ा है  जवाहर केंसर हॉस्पिटल की इकाई का शुभारंभ  अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और समाजसेवी अखलेश राय द्वारा किया गया शुभारंभ के अवसर पर हॉस्पिटल के महाप्रबंधक किसले शर्मा , मेडिकल डायरेक्टर गौतम कुमार  शरण सहित बड़ी संख्या में हॉस्पिटल स्टाफ ओर गणमान्य नागर

सीहोर (गौतम शाह ) आष्टा में भाजपा प्रत्याशी के विरोध थमाने का नाम नही ले रहा , कार्यकर्ता पुतला फूंकने के साथ साथ बैठक कर कर रहे विरोध

Image
सीहोर / आष्टा (गौतम शाह ) BJP को विधायक,पुर्व जिला अध्यक्ष सहित तमाम दिग्गज नेताओ का अल्टिमेटम,प्रत्याशी बदले नही तो होगा नुकसान  बगाना को मिला विधायक मालवीय का साथ, दिग्गज नेताओ ने एक स्वर में कहा प्रत्याशी बदले पार्टी  सीहोर / आष्टा भाजपा ने जब से कांग्रेस के टिकट से तीन बार चुनाव हार कर पिछले वर्ष ही भाजपा में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजिनियर को प्रत्याशी घोषित किया है तब से आष्टा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बगावत का बिगुल फूक दिया गोपाल इंजीनियर के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता सड़को पर आ गए पुतले फुकने के साथ साथ बैठकों का दौर शरू हो गया  भाजपा के पूराने नेताओ और जमीनी कार्यकर्ताओ में जमकर नाराज़गी दिखाई दे रही है जहां एक ओर टिकट कटने से भाजपा के वर्तमान विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय के समर्थक अक्रोशित है तो वही लम्बे समय से टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा के कैलाश बगाना के समर्थको में भी नाराज़गी थमने का का नाम ही नही लें रही है और नाराजगी अब इस कदर बड़ गई है विधान सभा के कई इलाकों में प्रत्याशी इंजिनियर का पूतला फुंका जा रहा है! वही अब विधायक मालवीय और युवा नेता बगान