Posts

Showing posts from March, 2018

सीहोर (गौतम शाह) क्या शिवराज के गढ़ को भेद पायेगा अर्जुन आर्य

Image
सीहोर(गौतम शाह) मध्यप्रदेश के मुखिया व भाजपा के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी विधनसभा में अर्जुन आर्य नामक नोजवान चुनोती देता नजर आ रहा है अर्जुन आर्य गाँव गाँव जाकर जनता के बीच जनता की समस्यों को उठा रहे है व जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है बुनियादी जरूरतों जैसे पानी बिजली सड़क फसल मुवावजे जैसे मुद्दों पर वे जनता के बीच जाकर शिवराज को चुनौती दे रहे है अर्जुन वैसे तो लाड़कुई के घोघरा गांव के रहने वाले है ओर देहली यूनिवरसिटी से पास आउट है ओर देहली यूनिवरसिटी के सत्यवती कालेज के जॉइन सेकेट्री भी रह चुके है उम्र 26 वर्ष है और युवाओं के साथ साथ ग्रामीणों में लोकप्रिय हो रहे है राजनीति में समाजवादी पार्टी के अखलेश यादव उनके प्रेरणाश्रोत है अभी तक तकरीबन 60 से अधिक गावो में सभाए कर चुके अर्जुन आर्य कहते है कि भाजपा के 15 वर्षों के शासन के बाद भी किसानों के साथ साथ आमजन अभी भी बुनियादी जरूरतों के लिए मोहताज है ग्रामीणों का शोषण हो रहा है शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आवश्कताओं के लिए भी ग्रमीणों को भटकना पड़ रहा है अगर ये हालात प्रदेश के मुखिया के छेत्र की है तो प्रदेश  की हालत क्य

सीहोर(गौतम शाह)जनता की परेशानी देखकर भाजपा कांग्रेस के पार्षदों ने विद्यायक के साथ मिलकर किया समस्या का निराकरण

Image
सीहोर(गौतम शाह) जनता की परेशानी देखकर विधायक और पार्षदों ने स्वयं के व्यय से एप्रोच रोड की मरम्मत करवाई सीहोर प्रदेश में जनप्रतिनिधियो पर अक्सर जनता भरोसा नही करती है जनता को शिकायत रहती है कि जनप्रतिनिधि अक्सर जनता से किये वादों को चुनाव जीतने के बाद भूल जाते है परन्तु सीहोर विधयक सुदेश राय और नगर पालिका के दो पार्षद वार्ड 25 के मुकेश मेवाड़ा ओर वार्ड 23 के रामु चौधरी ने जनता की परेशानी देखते हुवे अपने व्यय से मुरम मंगाकर मंडी जाने वाले रास्ते की मरम्मत करवाई जिसके बाद मंडी जाने वालों को आने जाने में सुगमता हो रही है दरअसल मंडी में ओवर ब्रिज बनने से छावनी ओर मंडी जाने वाला मुख्य मार्ग बंद हो गया था लोगो की आवाजाही के लिए ओवर ब्रिज के पास होमगार्ड ग्राउंड का उपयोग जनता द्वारा किया जाने लगा परंतु मार्ग खराब होने से आये दिन बाइक सवार इस मार्ग पर गिरकर घ्याल होते रहे है जनता की इस परेशानी का समाधान न तो प्रशाशन ओर न ही ब्रिज बनाने वाली कंपनी कर रही थी जनता की आवाजाही सुगम हो सके इस हेतु विधयक के साथ दोनो वार्ड पार्षदों ने आपने खर्च से इस एप्रोच मार्ग की मरम्मत कर जनता की आवाजाही सुग

सीहोर (गौतम शाह) गॉव की सुख शांति के लिए बेल ओर गाय का विवाह कराया

Image
सीहोर (गौतम शाह) जिले के आष्टा तहसील के गॉव ​भगवतपुर मैं गांव की सुख शांति के लिए कराया गाय बेल का विवाह कोटरी निकटस्थ ग्राम भगवतपुर मैं ज्ञान सिंह नायक एवं अमर सिंह नायक के पिता जी के तेरहवो कार्यक्रम मैं दोनों भाइयों एवं ग्रामीणों के सहयोग से गाय और बैल विवाह रीति रिवाज एवं वैदिक मंत्रों के द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें होने वाली सभी रस्मों को बखूबी निभाया गया एवं दोनों को एक साथ सात फेरे सात वचन मेहंदी हल्दी कन्यादान विदाई आदि के साथ पूरे परिवार ने गाय बैल के जोड़े की पूरी पूजा कर विदा किया इस अवसर पर कुमेर सिंह पटेल गवाखेडा उदय सिंह रामनगर जय नारायण कैलाश नारायण बाबूलाल सहित पूरा गांव इसका साक्षी बना ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम करने से गांव में सुख समृद्धि आती है एवं बुरे विचारों का विनाश होता है विवाह कैलाश नारायण शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया

सीहोर (गौतम शाह) जब मनचलो से पुलिस ने लगवाई उठक बैठक

Image
सीहोर(गौतम शाह)  भोपाल में मनचलों पर कार्रवाई के बाद शहर में भी इस तरह की कार्रवाई की गई। जब मनचलों ने कहा कि सर गलती हो गई, इतनी तेज गाड़ी नहीं चलाएंगे न ही ऐसी गलती करेगें। हम तो बस घूम रहे थे। कान पकड़ कर माफी मांगते हैं। आगे से ऐसी हरकत कभी नहीं करेंगें। पुलिस ने कोचिंग सेंटरों के बाहर बिना कारण बार-बार चक्कर काटने वाले मनचलों पर कार्रवाई की गई।  कोतवाली चौराहे पर यातायात प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ अपने स्टाफ के साथ चालानी कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान कुछ युवा आधुनिक बाइकों से तेज रफ्तार और तेज आवाज के साथ निकल रहे थे। जब इन्हें इंग्लिशपुरा क्षेत्र में दो से तीन बार आते-जाते देखा तो पुलिस इनकी निगरानी की गई। इस दौरान पुलिस ने इंग्लिशपुरा क्षेत्र में इन युवाओं कोकोचिंग सेंटरों के पास खड़ी युवतियों पर फबतिया कसते हुए देखा गया। पुलिस ने इन्हें पकडऩे का प्रयास किया तो कुछ तो मौका देख भाग खड़े हुए। पुलिस ने बताया कि प्रयासों के बाद सरवर खान पिता अच्छू खान, अमन जैन सहित चार मनचले युवकों को धर दबोचा। इन मनचलों से पुलिस ने बीच चौराहे पर कान पकड़ कर उठक बैठक लगवाई गई। इस दौरान युवक बार-बा

सीहोर (गौतम शाह) जिला अस्पताल मे व्यवस्था नही सुधरी तो करुगा आंदोलन -जसपाल अरोरा

Image
सात दिन में नही सुधरी अस्पताल की व्यवस्था तो सड़क पर होगा आंदोलन कुछ लोग भाजपा की छवि कर रहे हे खराब :अरोरा सीहोर(गौतम शाह)  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा एक बार फिर अस्पताल की व्यवस्थाओ को लेकर आंदोलन करने जा रहे है। रविवार को एक पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता अरोरा ने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओ को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से जिला अस्पताल में मरीजो की बुरी गत है डॉक्टर अस्पताल की बजाए घर पर मरीजो को आने पर मजबूर कर रहे है। अरोरा ने इशारो में कहा कि हमारी ही पार्टी रोगी कल्याण समिति के कुछ सदस्य और शहर के कुछ जनप्रतिनिधि डॉक्टरों के दलाल बने हुए है इनकी शह पर ही डॉक्टरों की मनमानी चल रही है। मरीजो को तीन तीन घण्टे इलाज़ नही रहा है। मरीज निजी अस्पतालों में ठगे जा रहे है। यदि कोई आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट करवा दी जाती है। उन्होंने प्रशासन को सात दिन का समय देते हुए व्यवस्थाए सुधारने की चेतावनी देते हुए उग्र आंदोलन की बात कही। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें गोली मार दी जाए या मामले दर्ज कर दिए जाए वे जनता की लड़ाई सड़क पर उतर कर लड़ेंगे। उन्होंने भाजपा के

सीहोर (गौतम शाह)प्रेस क्लब ने किया नवनियुक्त अपेक्स बैंक अध्यक्ष रमाकांत भार्गव का स्वागत

Image
सीहोर (गौतम शाह) जिले के वरिष्ट भाजपा नेता रामकांत भार्गव को अपेक्स बैंक का अध्यक्ष बनने पर सीहोर प्रेस क्लब की टीम ने भोपाल निवास पर पहुँच कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष रमाकांत भार्गव ने  प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ जिले की राजनीति और प्रदेश संबंधी मुद्दों पर भी बात की ओर उन्हनो ने जानकारी भी दी कि अध्यक्ष बनने के बाद भी वे अपेक्स बैंक के माध्यम से किसानों के हित में काम करेंगे इस अवसर पर रमाकांत भार्गव ने प्रेस क्लब को शपथग्रहण समारोह में भी आमंत्रित किया इस दौरान  प्रेस क्लब के  अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर, सुशांत समाधिया, गौतम शाह, नवेद जाफरी, राजू विश्वकर्मा मौजूद थे।

सीहोर (गौतम शाह) त्रिपुरा हिंसा के विरोध में माकपा ने पोस्टर लगाकर जताया विरोध

Image
सीहोर (गौतम शाह) त्रिपुरा में भाजपा की शानदार जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओ ने वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ताओ ओर कार्यलय पर तोड़ फोड़ करना शुरु किया इस हिंसक प्रदर्शन में 250 से अधिक कार्यकर्ताओ को चोट आई लगभग 1500 वामपंथी कार्यकर्ताओ के घरों को नुकसान पहुचाया गया है लेनिन की मूर्ति तोड़ी गई है इस हिंसक प्रदर्शन के विरोध में स्थानीय माकपा इकाई के कार्यकार्यता ने एल आई सी आफिस की दीवार पर पोस्टर लगाकर विरोध जताया पोस्टर में लेनिन की मूर्ति तोड़ने कार्यकर्ताओ  को मारने व वामपंथियो की संपत्ति को नुकसान पुहुचने का विरोध किया है

सीहोर (गौतम शाह) नेकी के पेड़ की शोहरत फ्रांस पहुची फ्रांसीसी दल लेगा कार्यप्रणाली की जानकारी

Image
सीहोर(गौतम शाह)  शहर के तहसील कार्यालय से प्रारंभ हुई नेकी के पेड़ की योजना आज पूरे देश मे सराही जा रही है। एसडीएम राजकुमार खत्री द्वारा प्रारंभ की गई इस योजना को पहले तो प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरे प्रदेश में लागू किया वही अब यह योजना विदेशो तक पहुच चुकी है। इस योजना की सफलता को देखने आगामी सात मार्च को फ़्रांस की टीम तहसील कार्यालय पहुचेगी। टीम यहां की कार्य प्रणाली, इसकी उपयोगिता व लाभान्वित लोगो से चर्चा करेगी। इस निरीक्षण को लेकर एसडीएम खत्री, तहसीलदार सीहोर,नपा सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों ने तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। गौरतलब है कि एस डी एम राजकुमार खत्री ने नेकी के पेड़ के नीचे जनसहयोग से आधा दर्जन से अधिक निर्धन बालिकाओ की शादी सम्पन करवाई इसके अलावा निर्धन छात्र छाताओ को निशुल्क कोचिंग मेडिकल केम्प के माध्यम से गंभीर बीमारी से पीड़ितों का इलाज अनेक निर्धन महिलाओ को रोजगार के साधन जैसे कार्य नेकी के पेड़ के माध्यम से करवाये गये

सीहोर (गौतम शाह)जब कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने किया नागिन डांस

Image
सीहोर (गौतम शाह) सीहोर कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने जैसे नागिन की धुन पर नागिन डांस शरू किया वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की खुशी का ठिकाना नही रहा और वे भी कलेक्टर तरुण पिथोड़े के साथ नागिन डांस करने लगे यू तो सभी लोगो ने शादियों या किसी खास अवसर पर कई जगह लोगों को नागिन डांस करते हुए देखा होगा। पर क्या आपने कभी किसी बड़े अधिकारी को ये डांस करते देखा है। नहीं न हां हो सकता है आपने कल्पना जरूर की होगी कि यदि ये अधिकारी नागिन डांस करे तो वह कैसे दिखेंगे। वहीं सीहोर में तो कलेक्टर खुद ही नागिन डांस करते दिखे, जिसका लोगों ने न पूरा मजा लिया बल्कि वीडियो भी बनाएं।और तो और कलेक्टर का ये डांस क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। दरअसल हम बात कर रहे है जिले में पुलिस और अफसरों की होली डीजे और डोल पर पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। इसमें अधिकारी से लेकर सिपाही तक ठुमके लगाते हुए नजर आए। वहीं नागिन धुन पर कलेक्टर तरूण कुमार पिथौड़े अपने को रोक नहीं पाए और थिरकना शुरू कर दिया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे