सीहोर (गौतम शाह) जब मनचलो से पुलिस ने लगवाई उठक बैठक

सीहोर(गौतम शाह)
 भोपाल में मनचलों पर कार्रवाई के बाद शहर में भी इस तरह की कार्रवाई की गई। जब मनचलों ने कहा कि सर गलती हो गई, इतनी तेज गाड़ी नहीं चलाएंगे न ही ऐसी गलती करेगें। हम तो बस घूम रहे थे। कान पकड़ कर माफी मांगते हैं। आगे से ऐसी हरकत कभी नहीं करेंगें। पुलिस ने कोचिंग सेंटरों के बाहर बिना कारण बार-बार चक्कर काटने वाले मनचलों पर कार्रवाई की गई।
 कोतवाली चौराहे पर यातायात प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ अपने स्टाफ के साथ चालानी कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान कुछ युवा आधुनिक बाइकों से तेज रफ्तार और तेज आवाज के साथ निकल रहे थे। जब इन्हें इंग्लिशपुरा क्षेत्र में दो से तीन बार आते-जाते देखा तो पुलिस इनकी निगरानी की गई। इस दौरान पुलिस ने इंग्लिशपुरा क्षेत्र में इन युवाओं कोकोचिंग सेंटरों के पास खड़ी युवतियों पर फबतिया कसते हुए देखा गया। पुलिस ने इन्हें पकडऩे का प्रयास किया तो कुछ तो मौका देख भाग खड़े हुए। पुलिस ने बताया कि प्रयासों के बाद सरवर खान पिता अच्छू खान, अमन जैन सहित चार मनचले युवकों को धर दबोचा। इन मनचलों से पुलिस ने बीच चौराहे पर कान पकड़ कर उठक बैठक लगवाई गई। इस दौरान युवक बार-बार कान पकड़कर माफी मांगते हुए अगली बार ऐसी गलती नहीं करने की बात कह रहे थे। यातायात प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ ने बताया की कई बार शिकायत मिली थी, कि कोचिंग सेंटरों के आस पास कुछ युवक आए दिन मार्ग पर बाइक लहराते हुए निकलते है। वहीं कुछ युवक सड़क पर युवतियों से अभद्रता भी करते है।

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ