सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर
दबंगो का कहर घर पर लगाया ताला 
पुलिस ने तोड़ा ताला 
परिजन भय के चलते नही जा रहे है घर
सीहोर।
ग्राम नोनीखेड़ी में दबंगो का आतंक किस कदर हावी है इसकी एक बानगी बना दीनदयाल शर्मा का परिवार जिस पर ग्राम के ही दबंग वीरेंद्र यादव के परिवार  ने अपनी दबंगता दिखाते हुवे घर से ही बेदखल कर दिया 
दरअसल वीरेंद्र उर्फ पप्पू के परिवार को गांव में अपनी दबंगता के लिए जाना जाता है वीरेंद्र उर्फ पप्पू खुद जिलाबदर का आरोपी रह चुका है वीरेंद्र का परिवार आये दिन भोले भाले ग्रामीणों को अपने जाल में फसते ओर फिर पेसो की अड़ी डालते ग्रमीण डरके या पैसे दे देते या फिर घर या जमीन से हाथ धो बेठेते 
ग्राम के हो दीनदयाल शर्मा को अपने जाल में फसाकर वीरेंद्र के परिवार ने जमीन के सौदे के लालच में 25 हजार के कमीशन के बदले 4 लाख की मांग दीनदयाल से करने लगे आये दिन दीनदयाल ओर उसके परिवार को धमकाने लगे अति तो तब कर दी जब 15 दिन पहले दीनदयाल को परिवार सहित घर से बेदखल कर दीनदयाल के घर पर ताला लगा दिया 
अपने घर से बेदखल दीनदयाल ओर उसका परिवार  ने कोतवाली में शिकायत दर्ज की आज कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुवे एक दल गाव भेजकर ताला तोड़ा ओर परिजनों को घर का कब्जा दिलाया व मोके पर पंचनामा बनाया व 294 ,327,506 ipc के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शरू कर दी है
इधर पुलिस के गाँव से जाते ही दीनदयाल के  परिवार पर दबंगो का इतना खोफ हावी है कि वो पुलिस के रवाना होते सीहोर  आ गये दीनदयाल को अब भी डर है कि अगर गाव गए तो दबंग वीरेंद्र उर्फ पप्पू यादव उन पर जानलेवा हमाला कर सकते है 

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ