Posts

Showing posts from August, 2018

उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर क्यो वर्ष में एक बार पट खुलते हैं मंदिर के क्या है पौराणिक मान्यता

Image
उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर : क्यों खुलता है सिर्फ साल में एक दिन!!!!!!! हिंदू धर्म में सदियों से नागों की पूजा करने की परंपरा रही है। हिंदू परंपरा में नागों को भगवान का आभूषण भी माना गया है। भारत में नागों के अनेक मंदिर हैं, इन्हीं में से एक मंदिर है उज्जैन स्थित नागचंद्रेश्वर का,जो की उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित है। इसकी खास बात यह है कि यह मंदिर साल में सिर्फ एक दिन नागपंचमी (श्रावण शुक्ल पंचमी) पर ही दर्शनों के लिए खोला जाता है। ऐसी मान्यता है कि नागराज तक्षक स्वयं मंदिर में रहते हैं। नागचंद्रेश्वर मंदिर में 11वीं शताब्दी की एक अद्भुत प्रतिमा है, इसमें फन फैलाए नाग के आसन पर शिव-पार्वती बैठे हैं। कहते हैं यह प्रतिमा नेपाल से यहां लाई गई थी। उज्जैन के अलावा दुनिया में कहीं भी ऐसी प्रतिमा नहीं है। पूरी दुनिया में यह एकमात्र ऐसा मंदिर है, जिसमें विष्णु भगवान की जगह भगवान भोलेनाथ सर्प शय्या पर विराजमान हैं। मंदिर में स्थापित प्राचीन मूर्ति में शिवजी, गणेशजी और मां पार्वती के साथ दशमुखी सर्प शय्या पर विराजित हैं। शिवशंभु के गले और भुजाओं में भुजंग लिपट

सीहोर (गौतम शाह) केरी के महादेव जहाँ महादेव जटाओ के रूप में विराजमान है

Image
सीहोर(गौतम शाह)सीहोर से लगभग 65 किलोमीटर दूर भोपाल रायसेन ओर सीहोर जिले की सीमा पर कोलार डेम व रातापानी अभ्यारण के पास सतपुड़ा की वादियों ओर ॐ वेली के बीचोबीच में विराजमान है केरी के महादेव अदभुत प्राकर्तिक सौंदर्य सतपुड़ा की पहाड़ी ओर घने जंगल के बीच से गुजरते हुवे जब आप केरी के महादेव नाम से प्रशिद्ध महादेव मंदिर पर जाते है तो चारो का खूबसूरत कुदरती नाजरा गहरी खइया उचे उचे पहाड़ आप का मन मोह लेगे केरी के महादेव शायद पूरे भारत मे ऐसी पहली जगह है जहां महादेव बाबा किसी मूर्ति के रूप में नही बल्कि जटाओ के रूप में खुले आसमान के नीचे विराजमान है ओर जटाओ को आकार दिया है वटवृक्ष यानी बरगद के पेड़ ने इस वट वृक्ष की जटाओ से 12 महीने पानी की एक समान धारा बहती रहती है पास ही में एक छोटे से मंदिर में शिवलिंग विराजमान है वटवृक्ष(बरगद का पेड़)से निकलने वाले पानी की अविरल धारा से प्रतिदिन शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है यहा आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है और दूर दूर से यहां भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते है और पूरी होने पर यहाँ मौजूद शिवलिंग का अभिषेक करते है केरी के महादेव जिस जगह विराजमान है

सीहोर जावर थाने से नकबजनी के 6 आरोपी फरार टी आई कुमरे सस्पेंड

Image
सीहोर के जावर थाने से नकबजनी के आधा दर्जन आरोपी हवालात का गेट तिरछा कर फरार सीहोर। (गौतम शाह) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जावर थाने से 6 आरोपी के भागने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, मामले में पुलिस की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है। आरोपियों के भागने से साफ हो गया है की अब यदि किसी मामले के आरोपी पकडे भी जा तो उन्हें खुद पुलिस भी अपने ही थाने में सम्भालकर नही रख पा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेष सिंह चन्देल ने बताया की बीती रात लगभग दो से पांेच के बीच 6 आरोपी जावर थाने से भाग गए है, सोषल मीडिया पर सभी फरार आरोपियों के चित्र वायराल कर दिए गए है। जिसे भी दिखे वो पुलिस को सूचना थे। श्री चन्देल के अनुसार फरार आरोपियों में कालू पिता पार सिंह उम्र 23 साल, जतरसिंह पिता हरी सिंह25 साल, पंकज पिता कुंवर सिंह 23 साल, बब्लू पिता षैतान 27 साल, मोहब्बत पिता इन्दरसिंह 23 साल और कलम पिता जतरू 25 सभी आरोपी भील जाति के है। पुलिस अधीक्षक राजेष सिंह चन्देल ने बताया की सभ्ज्ञी 6 आरोपी जावर थाने के हवालात से गेट को तिरछा कर फरार हु है उनकी तलाष की जा रही है। यह आरोपी जावर की दो दुकानों में हुई चोरी के अपर

सीहोर सीवेज कार्य मे लापरवाही नपा cmo सुधीर सिंह निलंबित

Image
सीहोर (गौतम शाह) सीवेज कार्य मे लापरवाही भारी पड़ी cmo सुधीर सिंह निलंबित नगर में चल रही सीवेज परियोजना का कार्य शुरुवात से ही संदेह के घेरे में आ गया था सीवेज को लेकर जो कार्य आंकिता कन्स्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा था उसे लेकर आम नागरिक सहित पार्षद समाजसेवी व सामाजिक संगठन आक्रोशित थे समय समय पर नेताओ सामाजिक संगठन और खुद नगर पालिका के पार्षदो द्वारा आंकिता कन्स्ट्रक्शन द्वारा घटिया सामग्री के उपयोग के खिलाफ आवाज उठाई गई इस बीच सीहोर विधायक सुदेश राय ने भी विधानसभा में 29 नवम्बर 17 को आंकिता की कार्य प्रणाली पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से आवाज उठाई गई हाल ही में कलेक्टर ने भी आंकिता कन्स्ट्रक्शन को 1 करोड़ का बांड भरने के निर्देश दिए सीहोर विधायक और आम जनता द्वारा उठाई गई आंकिता कन्स्ट्रक्शन के खिलाफ आवाज के फल स्वरूप आज नागरिक विकास एवं आवास विभाग ने कार्यवाही करते हुवे नपा cmo सुधीर सिंह को निलंबित किया