Posts

Showing posts from December, 2022

सीहोर (गौतम शाह ) न्याय की आस में वर्षों से भटक रहे है ग्रमीण

Image
सीहोर मुवावजे को लेकर 5 वर्षों से अन्नदाता लगा रहै है शासकीय विभागों के चक्कर. सीहोर श्यामपुर तहसील के ग्राम बिछिया के तकरीबन एक दर्जन से अधिक ग्रामीण वर्ष 2017 से शासकीय विभागों के चक्कर लगा रहे तमाम अर्जियां ओर तमाम अधिकारियों की चौखट पर नाक रगड़ने के बावजूद इन ग्रामीणों को न्याय नही मिल सका है, न्याय की आस में ये ग्रामीण आज भी दर डर की ठोकर खाने को मजबूर है. दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है कि वर्ष 2017 में इन ग्रामीणों की कृषि भूमि का अधिग्रहण रेल विभाग ने किया था इस अधिग्रहित भूमि के मुवावजे को लेकर बिछिया ग्राम के एक दर्जन सेअधिक किसान आज भी भटक रहे है. जनसुनवाई ,तहसीलदार ,sdm ,कलेक्टर से लेकर कमिश्नर तक को दर्जनों आवेदन दे चुके है पर नतीजा वही ठाक के तीन पात, रेल विभाग ने अधिग्रहित जमीन पर अपना कार्य भी शरू कर दिया. बिछिया ग्राम के ये किसान फिर कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुँचे।इन ग्रामीणों का आरोप है कि हमारी जमीन तो अधिग्रहित कर ली पर जो मुवावजा 7 दिनों में देना था वो अभी तक नही मिला, जिनको मुवावजा मिला है वो भी आधा अधूरा है, कुछ ग्रामीणों का तो नाम तक नही है मुवावजा लिस्ट में,

सीहोर (गौतम्म शाह ) चाय के चक्कर मे पुलिस के हत्ते चढ़े चोर

Image
सीहोर चोरों को चाय पीना पड़ा मंहगा,अब  पी रहे हैं पुुलिस की चाय              सीहोर   थाना कोतवाली सीहोर पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह को पकडा है जो बंद घरो में ताला तोडकर अंदर घुसते थे और चाय बनाकर पीने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे ।                 बीते पखवाडे में चाणक्यपुरी क्षेत्र के कुछ बंद पडे सूने मकानो में चोरी की वारदाते  होने के बाद इन चोरियों का पता लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग व सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली की एक टीम टीआई नलिन बुधौलिया के नेतृत्व में गठित की गई ।                 पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल के आस पास के तथा चोरो के भागने के संभावित सभी रास्ते के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये जिसके आधार पर तकनीकी सहायता से जानकारी मिली कि इन घटनाओं में शामिल चोरो का ठिकाना भोपाल में रेल्वे स्टेशन के पास कहीं हैं जहाँ सादे कपडो में पुलिस टीम के द्वारा लगातार निगाह रखने के बाद भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशन के पास छोला रोड फुटा मकबरा से किट्टू उर्फ तरुण मालवीय उम्र 19 साल, उमेश

सीहोर (गौतम शाह ) 27 वर्ष की कड़ी मेहनत और 150 वर्ष पुराना ऐतिहासिक चर्च रखरखाब के आभाव में अपना वजूद खोता जा रहा है

Image
सीहोर 27 साल की कड़ी मेहनत के बाद वजूद में आया प्रदेश का पहला ऐतिहासिक चर्च 150 वर्ष प्राचीन है चर्च सीहोर  सीवन नदी के किनारे स्थित इस ऐतिहासिक चर्च जो कि 150 वर्षों से पूरी शान से आज भी खड़ा है  इस चर्च की तुलना  पूरे भारत  के  ऐतिहासिक चर्च से की जाती  है।    27 सालों के अथक प्रयास व परिश्रम का परिणाम है ये आल सेंट चर्च  इसे स्कॉटलैंड के चर्च की तरह तैयार किया गया है इसलिए इस चर्च को स्कॉटलैंड के ऐतिहासिक चर्च की कॉपी भी कहा जाता है। इसका निर्माण ब्रिटिश शासनकाल मैं सन 1868 में सीहोर में पदस्थ पोलिटिकल एजेंट जे डब्लू ओसबोर्न ने कराया था। लाल पत्थरों से निर्मित यह चर्च मध्य भारत का पहला चर्च सीहोर जिले की एक महत्वपूर्ण आकर्षक इमारतों में से एक है। जिसमें ब्रिटिश काल के फौजी, अधिकारी प्रार्थना के लिए यहां एकत्रित होते थे क्योंकि सीहोर तत्कालीन ब्रिटिश शासन की छावनी थी। यह चर्च पुरातत्व विभाग द्वारा संग्रहित इमारतों की सूची का एक हिस्सा है और अपनी भव्यता एवं सौंदर्य के कारण पूरे प्रदेश के आकर्षण का केंद्र है।  चर्च को खास लड़कियों से बनाया गया है जो कि करीब 152 साल बाद भी वैसी ही स्थिति

सीहोर ( गौतम शाह ) सविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने खून से पत्र लिखकर नियमित किये जाने की मांग की

Image
सीहोर सविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने खून से लिखे पत्र सविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का 7 वे दिन में प्रवेश कर गई है सविदा कर्मियों की प्रमूख मांगो में नियमितीकरण की मांग है जिसको लेकर सविदा स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे हुवे है आज सविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने खून से प्रदेश के मुखीया शिवराज सिंह चौहान के नाम पत्र लिखकर मांग की है कि स्वास्थ्य सविदा कर्मियों को शीघ्र ही नियमित किया जाय आंदोलन के दौरान स्वास्थ्य सविदा कर्मियों ने जोरदार नारेबाजी भी की ओर चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगे नही मानी गई तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा

सीहोर (गौतम शाह ) मानव सेवा को नारायण सेवा बताया , किया 1000 कंबल व शालो का वितरण

Image
सीहोर मानव सेवा ही नारायण सेवा है - राजेन्द्र मोदी एम डी जय श्री गायत्री फूड्स  एक हजार से अधिक मरीजों को  कंबल , शाल का वितरण सीहोर। जयश्री गायत्री फ्रूर्ट्स लिमिटेड के एमडी राजेन्द्र मोदी सहित अन्य लोगों ने शहर के जिला अस्पताल के विभिन्न वार्ड और स्थित मातृ शिशु केन्द्र में पहुंचकर यहां पर मौजूद महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों को गर्म कंबलों का वितरण किया। गुरुवार को बड़ी संख्या में जय श्री गायत्री फू्रर्ट्स लिमिटेड का स्टाफ भी शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जयश्री गायत्री फ्रूर्ट्स लिमिटेड के प्रबंधक डीसी बघेल ने बताया हमारे एमडी राजेन्द मोदी  के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला अस्पताल में हर वार्ड में सर्द मौसम की शुरूआत होते ही  गर्म व ऊनी कपड़े अस्पताल में भर्ती मरीजों वितरित किए गए ।राजेन्द्र मोदी द्वारा कई वर्षों से ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गरम कपड़ों का वितरण किया जाता है। गुरुवार को भी जयश्री गायत्री फ्रूर्ट्स लिमिटेड के एमडी राजेन्द्र मोदी  के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से चमक उठे। उन्होंने राजेन्

सीहोर (गौतम शाह ) पुलिस की बड़ी कार्यवाही , रातभर विशेष आपरेशन चलाकर 200 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Image
सीहोर बीती रात जिले की पुलिस अपराधियो पर काल बनकर टूटी रात भर चले पुलिस ऑपरेशन में तकरीबन 200 से अधिक वारंटियों ओर अपराधियो की धरपकड़ की गई वर्षों से फरार अपराधियो के अलावा फरार वारंटी ,स्थायी वारंटी , इनामी बदमाश ,जिला बदर आरोपी सहित अन्य मामलों में नामजद आरोपियों को पुलिस ने विशेष ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया  जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी , एडिशनल sp गीतेश गर्ग सहित सभी थानों के टी आई के निर्देशन में  240 पुलिस जावनो की टीम ने रातभर कार्यवाही कर 124 स्थाई वारंटी , 51 गिरफ्तारी वारंटी ,299 जाफो में फरार आरोपी 01 ,2 इनामी बदमाश ,व अन्य आरोपो में 04 बदमाशों को गिरफ्तार किया

सीहोर (गौतम शाह ) सात समुंदर पार से आई दुल्हन , भारतीय परम्परा निभाते हुवा किया विवाह

Image
सात समंदर पार से आई दुल्हन ने रचाया ब्याह सीहोर  सात समंदर पार में तेरे पीछे-पीछे आ गई... ये गाना आपने सुना ही होगा। मध्यप्रदेश में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। राजगढ़ के एक युवक से शादी करने के लिए सात समंदर पार कर एक प्रेमिका उसके पास आ गई। युवती के साथ उसका पूरा परिवार भी आया। राजगढ़ के नीतेश और कनाडा की ओरियन ने सीहोर में हिन्दू रीति रिवाज से सात फेरे लिए। नीतेश ने  2013 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए कनाडा गए थे। वहीं पर उनकी मुलाकात फ्रांस की ओरियन से हुई। दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। दोनों ने जीवन भर साथ रहना तय किया। दोनों का परिवार भी शादी के लिए राजी हो गया। नीतेश राजगढ़ जिले के कुरावर का रहने वाला है। कुरावर में बड़ी होटल या रिसॉर्ट नहीं है। उन्होंने सीहोर के ग्रेसेस रिसॉर्ट में शादी करना तय किया। इससे पहले  हल्दी-मेहंदी की रस्में हुईं। ​​​​​​​नीतेश के परिजन  का कहना है कि ओरियन भारतीय संस्कृति में रुचि रखती है। उसे देखकर ऐसा नहीं लगता कि वो दूसरे देश से है। ओरियन के माता-पिता सहित 25 लोग फ्रांस से भारत आए हैं। फ्लाइट से सभी ग्रेसिस रिसोर्ट पहुंचे  और यहीं  शादी की रस्म