Posts

Showing posts from March, 2020

सीहोर (गौतम शाह ) कोरोना वायरस के प्रति बच्चे कर रहे जागरूक

Image
सीहोर (गौतम शाह) कोरोना वायरस के खतरे के प्रति जागरूकता फैलाते- बच्चे सीहोर एक ओर जहां कोरोना वायरस का खतरा पूरे विश्व मे बढ़ता जा रहा है दिन प्रति दिन कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है देश मे भी अब कोरोना वायरस अपना असर दिखाने लगा है देश के प्रधनमंत्री सहित तमाम सरकारी संस्थाए इस वायरस के प्रति जनता को जागरूक कर रही है ऐसे में कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने का बीड़ा शहर के कुछ बच्चों ने अपने ऊपर लिया है ये बच्चे सुबह से ही टोली बनाकर हाथ मे कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताता पम्पलेट लेकर नगर में निकल पड़ता है और दुकानो पर इस पम्पलेट को चस्पा कर दुकानदार को भी समझता है कि आप भी अपनी दुकान में आने वाले ग्राहकों को इस वायरस के प्रति जागरूक करे इन बच्चो ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाकर एकत्रित किये रुपयों से पम्पलेट छपवाए है बच्चो की इस टोली में अधिकतर बच्चे 15 से 20 वर्ष के है बच्चो के इस कार्य की नगर वासियो ओर दुकानदारो द्वारा प्रशंशा की जा रही है वही कोतवाली टी आई मनोज मिश्रा ने भी बच्चो के इस कार्य की प्रसंशा की

सीहोर (गौतम शाह ) जिनके कदमो के आगे पर्वत भी बोने साबित हुवे

Image
सीहोर (गौतम शाह) प्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही जिनके कदमो के आगे पर्वत भी बोने साबित हुवे मेघा और शोभित ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट kosciuszko को फतह करने वाले मध्य प्रदेश के पहले महिला और पुरुष बने मध्यप्रदेश की पर्वतारोही मेघा परमार और शोभित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट को जस फतेह कर तिरंगा फहराने वाले मध्य प्रदेश के पहले महिला और पुरुष बने उन्होंने यह 2 मार्च 2020 को फतेह किया। इससे पहले मेघा परमार माउंट एवरेस्ट (नेपाल),माउंट किलिमंजारो (अफ्रीका), और माउंट एलब्रुस (यूरोप) को फतेह करने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला हैं। मेघा और शोभित ने इस एक्सपीडिशन की शुरुआत 29 फरवरी को सिडनी से की। जहां से वह jindabayne होते हुए thredbo 2 मार्च की सुबह पहुंचे। thredbo में मौसम खराब होना शुरू हो गया और 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलना चालू हो गई इन सब बाधाओं के बावजूद वे आगे बढ़ते रहे और 2 मार्च की दोपहर 1:00 बजे उन्होंने माउंट को जिसको की शिखर पर तिरंगा फहराया ऐसा करके मेघा और शोभित माउंट kosciuszko को फते करने वाले मध्य प्रदेश के पहले महिला और पुरुष

सीहोर (गौतम शाह) आग से तबाह हुवे परिवार की मदद को आगे नगरवासी बेटी की शादी की जिम्मेदारी उठाई

Image
सीहोर (गौतम शाह) आग से तबाह हुवे परिवार की मदद को आगे आये नगरवासी पीड़ित परिवार की बेटी रक्षा की शादी की जिम्मेदारी अब नगरवासी उठाएंगे सीहोर खाना बनाते समय गेस सिलेंडर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ग्रहस्थी के समान के साथ साथ अपनी बेटी के लिए पाई पाई जोडकर इखट्टा किया देहज का सामान भी जलकर खाक हो गया अपनी आँखों के समाने आग से तबाह हुए अपने घर को देखकर बद्री प्रसाद माहेश्वरी निवासी देवनगर कालोनी के समाने रोजी रोटी के साथ साथ अपनी बेटी की शादी का संकट खड़ा हो गया कपड़े की फेरी लगाकर जैसे तैसे बद्री प्रसाद में आखा तीज पर अपनी बेटी की होने वाली शादी के लिए देहज की सामग्री इखट्टा की थी पर देखते ही देखते आग की वजह से सब राख हो गया बद्री प्रसाद की दो बेटियां है जिनमे से बड़ी बेटी की शादी आखा तीज के दिन होनी थी ओर बेटी की विदाई के लिए बड़ी मेहनत से शादी का सामान जुटाया था पर गैस सिलेंडर से लीक हुई गेस ने बद्री प्रसाद के सपनो को पल भर में चकनाचूर कर दिया इस दुखद घटना की जानकारी जैसे ही नगर वासियो को मिली हजारों हाथ नगर की बेटी रक्षा की मदद के लिए आगे आये किसी ने वाशिंग मशीन तो