सीहोर (गौतम शाह) आग से तबाह हुवे परिवार की मदद को आगे नगरवासी बेटी की शादी की जिम्मेदारी उठाई

सीहोर (गौतम शाह) आग से तबाह हुवे परिवार की मदद को आगे आये नगरवासी पीड़ित परिवार की बेटी रक्षा की शादी की जिम्मेदारी अब नगरवासी उठाएंगे सीहोर खाना बनाते समय गेस सिलेंडर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ग्रहस्थी के समान के साथ साथ अपनी बेटी के लिए पाई पाई जोडकर इखट्टा किया देहज का सामान भी जलकर खाक हो गया अपनी आँखों के समाने आग से तबाह हुए अपने घर को देखकर बद्री प्रसाद माहेश्वरी निवासी देवनगर कालोनी के समाने रोजी रोटी के साथ साथ अपनी बेटी की शादी का संकट खड़ा हो गया कपड़े की फेरी लगाकर जैसे तैसे बद्री प्रसाद में आखा तीज पर अपनी बेटी की होने वाली शादी के लिए देहज की सामग्री इखट्टा की थी पर देखते ही देखते आग की वजह से सब राख हो गया बद्री प्रसाद की दो बेटियां है जिनमे से बड़ी बेटी की शादी आखा तीज के दिन होनी थी ओर बेटी की विदाई के लिए बड़ी मेहनत से शादी का सामान जुटाया था पर गैस सिलेंडर से लीक हुई गेस ने बद्री प्रसाद के सपनो को पल भर में चकनाचूर कर दिया इस दुखद घटना की जानकारी जैसे ही नगर वासियो को मिली हजारों हाथ नगर की बेटी रक्षा की मदद के लिए आगे आये किसी ने वाशिंग मशीन तो किसी ने बरातियों के भोजन की व्यवस्था तो किसी ने अलमारी सहित पायजेब बिछुड़ी तो किसी ने शादी के कार्ड के साथ साथ अन्य सामानों की घोषणा करना शरू कर दिया देखते देखते रक्षा माहेश्वरी की शादी की सम्पूर्ण सामग्री की जिम्मेदारी नगरवासियो ने उठा ली दअसल नगर के प्रतिष्ठित व्हाट्सएप ग्रुप ने इसकी पहल कर अपने ग्रुप के उँगली ग्रुप के माध्यम से नगर की जनता से मदद की अपील की ओर देखते ही देखते बद्री प्रसाद और उनकी बेटी के विवाह की संपूर्ण जवाबदारी जनता ने अपने ऊपर लेना शरू कर दिया और सामग्री सहित नगदी देने का सिलसिला जो शरू हुआ तो बंद होने का नाम ही नही ले रहा नगरवासियों द्वारा रक्षा मेहश्वरी की शादी की जिम्मेदारी उठाने की बात सुनकर दुख की इस घड़ी में भी बद्री प्रसाद की आखों से खुशी के आंसू झलक उठे

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ