Posts

Showing posts from November, 2019

सीहोर (गौतम शाह) व्हाट्सएप ग्रुप की सार्थक पहल गरीबो को ठंड से बचाने बाटेंगे कम्बल

Image
सीहोर (गौतम शाह) उंगली ग्रुप की सार्थक पहल ढंड से ढिठुरते गरीबो को करगे कंबल वितरण सीहोर यू तो आप सभी कई व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े होंगे जो आपको देश दुनिया के साथ राजनेताओं और समाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के साथ साथ मनोरंजन जानकारी उपलब्ध कराते है मगर आज हम एक ऐसे व्हटासप ग्रुप की बात कर रहे है जिसका नाम तो यू अटपटा है पर कार्य जनता की परेशानी समझकर उसे अपने ग्रुप के माध्यम से उठाना ओर समस्या का हल करना इसका एकमात्र उद्देश्य है इसी व्हाट्सएप ग्रुप जिसका नाम उंगली ग्रुप है के सदस्यों ने तय किया कि आगामी सर्दी के मौसम में कोई भी गरीब ठंठ का शिकार न हो इस हेतु ग्रुप के सदस्यों ने तय किया कि इस बार गरीबो को कम्बल का वितरण किया जाएगा जिससे कोई भी गरीब ठंड की वजह से परेशान न हो ग्रुप ने एक कम्बल की कीमत 125 रुपए तक कि हे ग्रुप के सदस्यों द्वारा जैसे ही इस बात की सूचना सार्वजनिक की गई ग्रुप के सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाते हुवे इस पुनीत कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने शुरू किया ओर सदसयो ने कम्बल हेतु आवश्यक राशि ग्रुप के एडमिन ओर सह एडमिन के पास जमा करना शुरू कर दिया नगर वासियो द्व

सीहोर (गौतम शाह) पेंशन राशि दुगनी होने से बुजुर्गों के चेहरे खलखिलाये

Image
पेंशन हुई दुगनी खुश हैं बुजुर्ग देव बाई सीहोर (गौतम शाह) कहते है कि अगर बुढ़ापे में कोई साथ देने मिल जाए तो वो भगवान से कम नही होता ऐसा ही एक वाक्या जिले की आष्टा तहसील में देखने को मिला जब मुख्यमंत्री कमलनाथ की जन हितेषी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलना शरू हो गया मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की सत्ता संभालते ही बुजुर्ग पेशन योजना की राशि 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए करने से उन बुजुर्गों को सहारा मिलाना शरू हो गया जिनका कोई सहारा नही था सीहोर जिले की आष्टा तहसील अंतर्गत ग्राम खाचरोद में रहने वाली 75 वर्षीय श्रीमती देवबाई के दिल में बुढापे में केवल एक ही तमन्ना थी कि ऊपरी खर्च के लिए उन्हें जो 300 रुपये प्रतिमाह की पेंशन शासन के माध्यम से मिलती थी वह नाकाफी है इससे उनका खर्च पूरा नहीं हो पाता है। इसमें बढ़ोतरी किया जाना जरूरी है। देवबाई की इच्छा पूरी हुई जब मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अपने चुनावी वचन पत्र के अनुसार पेंशन दुगनी कर दी गई है। अब देवबाई को 600 प्रतिमाह पेंशन मिलती है। वह अपनी जिंदगी सुखमय तरीके से व्यतीत कर रही हैं। देवबाई बताती हैं कि यदि मध्यप्र

सीहोर (गौतम शाह) अनोखी शादी दुल्हा बना गाय का बछड़ा दुल्हन बनी बछिया

Image
सीहोर में अनोखी शादी, दूल्हा बना गाय का बछड़ा, बछिया बनी दुल्हन सीहोर के आष्टा में अनोखा विवाह सीहोर (गौतम शाह) अक्सर आपने बड़ी-बड़ी खर्चीली शादियों के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन जावर के ग्राम करमनखेड़ी में ग्रामीणों ने 1 गाय की बछड़ी और बछड़े जिसे कामधेनु और नंदी का रूप माना जाता है दोनों का आपस में विवाह कराया गया। विवाह कोई साधारण नहीं था जो एक सामान्य परिवार की शादी मे किए रीति रिवाज किए जाते है वह सभी मांगलिक कार्य किए गए । रोज 5 दिन दिनों तक बिनोति निकाली गई । इसमें सैकड़ों महिलाएं पुरुष बैंड बाजों के साथ शामिल हुए। फिर वर पक्ष की तरफ से बैंड बाजों के साथ नंदी की बारात लाई गई जिसमें 11 घोड़ी के साथ बाराती शामिल हुए , वहीं बैंड बाजों के साथ बाराती नाचते गाते आए और महिलाएं मांगलिक गीत गाते हुए वधु (कामधेनु) पक्ष के घर पहुंची। वहां वधू पक्ष तरफ के लोग बारात का स्वागत करने के लिए आतुर देखे गए जैसे ही बारात का आगमन हुआ बारात का फूलों से स्वागत किया गया और 11 ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ लग्न लगाए गए। इस अनोखी शादी के हजारो लोग साक्षी बने ,शादी होने के बाद हजारों

सीहोर (गौतम शाह) अवैध रेत खनन रोकने में नाकाम साबित हुवा जिला प्रशाशन --अजीज कुरेशी पूर्व राज्यपाल

Image
सीहोर (गौतम शाह ) पूर्व राज्यपाल ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरेशी आज सीहोर कांग्रेस सेवादल कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे यहाँ मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व राज्यपाल ने राम मंदिर सहित रेत के अवैध खनन पर बेबाकी से अपनी बात रखी मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी जिले में हो रहे अवैध रेत खनन पर खासे नाराज दिखे उन्हनो जिला प्रशाशन पर खासी नाराजरगी व्यक्त करते हुवे यहां तक कह दिया कि जिला प्रशाशन नकारा नाकाम साबित हो रहा है रेत के अवैध उत्खनन रोकने में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी ने कहा कि में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर मांग करूंगा कि रेत के अवैध खनन को रोकने के लिए एक विशेष कार्यदल बनाया जाय जो किसी वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में कार्य करे और उस विशेष कार्यदल का सिर्फ एकमात्र कार्य रेत का अवैध खनन रोकने का हो जिला प्रशाशन पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुवे पूर्व राज्यपाल खासे नाराज दिखे उन्हनो साफ तौर पर कहा कि जिला प्रशाशन नाकाफी साबित हुवा रेत के अवैध खनन को रोकने में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी ने राम मंदिर निर्माण के बारे में बेबाकी से अपनी राय रखी और साफ तौर पर