सीहोर (गौतम शाह) अनोखी शादी दुल्हा बना गाय का बछड़ा दुल्हन बनी बछिया

सीहोर में अनोखी शादी, दूल्हा बना गाय का बछड़ा, बछिया बनी दुल्हन सीहोर के आष्टा में अनोखा विवाह सीहोर (गौतम शाह) अक्सर आपने बड़ी-बड़ी खर्चीली शादियों के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन जावर के ग्राम करमनखेड़ी में ग्रामीणों ने 1 गाय की बछड़ी और बछड़े जिसे कामधेनु और नंदी का रूप माना जाता है दोनों का आपस में विवाह कराया गया। विवाह कोई साधारण नहीं था जो एक सामान्य परिवार की शादी मे किए रीति रिवाज किए जाते है वह सभी मांगलिक कार्य किए गए । रोज 5 दिन दिनों तक बिनोति निकाली गई । इसमें सैकड़ों महिलाएं पुरुष बैंड बाजों के साथ शामिल हुए। फिर वर पक्ष की तरफ से बैंड बाजों के साथ नंदी की बारात लाई गई जिसमें 11 घोड़ी के साथ बाराती शामिल हुए , वहीं बैंड बाजों के साथ बाराती नाचते गाते आए और महिलाएं मांगलिक गीत गाते हुए वधु (कामधेनु) पक्ष के घर पहुंची। वहां वधू पक्ष तरफ के लोग बारात का स्वागत करने के लिए आतुर देखे गए जैसे ही बारात का आगमन हुआ बारात का फूलों से स्वागत किया गया और 11 ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ लग्न लगाए गए। इस अनोखी शादी के हजारो लोग साक्षी बने ,शादी होने के बाद हजारों लोगों को भोजन कराया गया साथ ही रिसेप्शन भी रखा गया जिसमें कामधेनु और नंदी को स्टेज पर बैठाया गया और रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ।

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ