Posts

Showing posts from September, 2019

सीहोर (गौतम शाह) संगठन में बैठे पदाधिकारी क्यो खामोश है मंन्त्री के विरोध को लेकर

Image
सीहोर (गौतम शाह) आखिर क्यों प्रभारी मंत्री आरिफ अकील के समर्थन में काँग्रेस संगठन के पदाधिकारी नही आये कई नेताओं को तो मंन्त्री आरिफ अकील ने स्वयं शाशकीय संस्थओं में सदस्य बनवाया सीहोर कल कांग्रेस कार्यकार्यताओ ने कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव के नेतृत्व एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुवे जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील की तस्वीर को जोरदार नारेबाजी के बीच रेत में गाड़कर प्रभारी मंत्री का विरोध किया मंन्त्री आरिफ अकील का इस प्रकार का विरोध कोई पहली घटना नही है इस प्रकार का विरोध भिंड जिले में भी मंन्त्री आरिफ अकील का हो चुका है और आश्चर्य की बात हो ये रही कि वहाँ भी काँग्रेस के कार्यकार्यताओ ने ही अपने प्रभारी मंत्री का विरोध किया प्रदेश में अवैध रेत खनन एक बड़ा मुद्दा बनाता जा रहा है कार्यकार्यताओ और मंन्त्री के बीच विवाद की जड़ भी रेत का अवैध खनन ही है पर आश्चर्य की बात तो ये रही कि मंन्त्री आरिफ अकील का विरोध वी भी सार्वजनिक रूप से किया गया और इसका प्रतिकार एक दो कांग्रेसी नेताओं को छोड़कर किसी भी बड़े कांग्रेस के नेताओ या पदाधिकारियों ने नही किया इसका साफ साफ मतलब तो ये निकाला जा सकता है

सीहोर(गौतम शाह) कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने प्रभारी मंत्री आरिफ अकील की तस्वीर रेत में गाडी

Image
सीहोर(गौतम शाह) प्रभारी मंत्री आरिफ अकील का तस्वीर रेत में गाड़ी कांगेस कार्यकार्यताओ ने रेत माफियाओं पर अंकुश न लागाने के विरोध में किया प्रदर्शन सीहोर विगत कई दिनों से कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव के नेतृत्व में खनिज आधकारी आरिफ खान को हटाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता आंदोलनरत थे कल जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील सलकनपुर दौरे पर थे वहां मीडिया से चर्चा करते हुवे प्रभारी मंत्री आरिफ अकील से जब खनिज अधिकारी के बारे में सवाल पूछा तो मंत्री आरिफ अकील ने खनिज अधिकारी का पक्ष लेते हुवे अपनी ही पार्टी के नेताओ पर खनिज अधिकारी से पैसे मांगने का आरोप लगा दिया आज प्रभारी मंत्री के इस तरह अपनी ही पार्टी के नेताओ पर पैसे मांगने के आरोप से भड़के कांग्रेस कार्यकार्यताओ ने नारेबाजी के बीच प्रभारी मंत्री आरिफ अकील को रेत माफियाओं के संरक्षक बताते हुवे आरिफ अकील की तस्वीर को अटल चोक पर रेत में गडाकर अपना विरोध प्रगट किया

सीहोर (गौतम शाह) साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान के खिलाफ सीहोर के पत्रकार सड़को पर उतरे

Image
सीहोर (गौतम शाह) साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान की पत्रकारो ने निंदा की प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर पत्रकारो को बताया था बेईमान सीहोर भोपल लोकसभा की संसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयानों से गहरा नाता रहा चुनाव के दौरान ओर चुनाव के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रही प्रधनमंत्री नरेंद मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सीहोर आई साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया इस बार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हमला लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर किया और कहा कि सीहोर के सभी पत्रकार बेईमान है दरअसल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अपनी खुन्नस सीहोर के पत्रकारों पर निकला रही थी कुछ महीने पहले अपने शौचालय वाले बयान को लेकर साध्वी पर जिस तरह भजपा ने शिकंजा कसा ओर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ खुद मोदी जी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को डांट लगाई व्व बयान सीहोर के पत्रकारों ने ही वायरल किया था उसके बाद से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का ये पहला सीहोर दौरा कार्यक्रम था अपने शौचायल वाले बयान के कारण साध्वी को अपनी ही पार्टी के नेताओ के सामने शर्मिंदा होना पड़ा था जिसक

सीहोर (गौतम शाह) दुर्भाग्य का विषय है हम अपनी परंपरा खोते जा रहे है --पंडित शैलेश तिवारी

Image
सीहोर(गौतम शाह) संयुक्त परिवार में पता ही नहीं चलता कि बच्चे कब बड़े हो गए पर दुर्भाग्य का विषय यह कि यह परम्परा अब विलुप्त होती नजर आ रही है इसी कारण ही परिवारों में कलह और विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है, यह बात पंडित शैलेष तिवारी ने स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के दूसरे दिन बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं से कही। श्री तिवारी ने कहा कि संयुक्त परिवारों में जो भी लोग रहे अथवा जो भी गिनती के परिवार अभी भी संयुक्त रुप से रह रहे है उनके परिवारों से इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि उनके परिवारों के बच्चे कब बड़े हो गए? कम से कम उसके माता पिता को पता ही नहीं चलता जो बच्चे दादा दादी के बीच जीवन बिताते है उन्हें अतिरिक्त रुप से कोई ज्ञान नहीं देना पड़ता वे तो प्रारंभ से ही संस्कारों की छांव में पलते बढ़ते है पर अब ऐसा समय आ गया है कि एक लड़का है तो वो भी अलग रहना चाहता है माता पिता की वो बेटी उनका ध्यान रखती है जिसे उनके द्वारा भी संसार से आने से रोकने कीक कोशिश की गई थी, पंडित शैलेष तिवारी ने कहा कि जीवन में मोह से बचने की कोशिश करना चाहिए यह कब किससे हो

सीहोर (गौतम शाह) पत्रकार पर आरोप लगाने से पहले अपनी गिरेबाँ में झांके सरपंच सचिव

Image
सीहोर (गौतम शाह) पत्रकारों के खिलाफ आवाज उठाने वाले सरपंच सचिव अपने गिरेबान में झांके अपने काले कारनामे उजागर न हो इसलिए पत्रकारो पर लगाये आरोप मंगलवार को इछावर ब्लॉक के समस्त पत्रकारों ने मिलकर एसडीएम प्रगति वर्मा को आवेदन देते हुए बताया कि पिछले दिनों हमारे साथी पत्रकार संतोष बामनिया द्वारा पंचायतों में हो रहा भ्रष्टाचार को लेकर एक खबर प्रकाशित की गई थी जिसकी बौखलाहट के चलते जनपद पंचायत इछावर के समस्त सचिव सरपंच रोजगार सहायक एवं ब्लॉक समन्वय द्वारा पत्रकार पर झूठा आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर थाना प्रभारी एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था जिसके चलते पत्रकार पर दबाव बनाया गया तथा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था इसी के विरोध में ब्लॉक के समस्त पत्रकारों ने इन सरपंच सचिवों की ग्राम पंचायतों की जांच करा कर तथा ब्लॉक समन्वय पर दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की मांग की है

सीहोर (गौतम शाह) बाप ओर बेटे का जन्मदिन की तारीख एक हो कि लालसा ने ली प्रसूता की जान

Image
सीहोर (गौतम शाह) बाप और बेटे का जन्मदिन एक ही तारीख को हो कि लालसा ने ली प्रसूता की जान, जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स विमला यादव की जिद ने ली बहु ममता की जान, जनसुनवाई के दौरान आज एक अजीब वाक्या आया जो अपने आप मे अनूठा वाक्या है जनसुनवाई के दौरान आज सीहोर नेहरू कालोनी निवासी कमला बाई ADM विनोद चतुर्वेदी को आवेदन सोपते हुवे शिकायत दर्ज कराई जिसके मुताबिक पूरा मामला इस प्रकार है जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स विमला यादव के पुत्र नितिन यादव ने अंतर जातीय विवाह ममता विश्वकर्मा से आज से लगभग एक वर्ष पूर्व किया था ममता के गर्भवती होने के बाद डॉक्टर ने डिलीवरी का समय 10 सितंबर के बाद का बताया पर नर्स विमला यादव और पुत्र नितिन यादव की जिद थी कि डिलीवरी 29 अगस्त यानी डॉक्टर के तय समय से लगभग 12 दिन पूर्व ऑपरेशन के माध्यम से करवाई गई कारण बाप की जन्म तारीख 29 अगस्त है नर्स विमला यादव ओर पुत्र नितिन यादव दोनो चाहते थे कि नितिन (बच्चे का बाप) के जन्मदिवस 29 अगस्त को डिलीवरी हो ताकि बाप ओर बेटे दोनो का जनदिन एक ही दिन हो बस इसी चाह के चलते नर्स विमला ने अपने पद का इस्तेमाल करना शरू किया नर्स विमल