सीहोर (गौतम शाह) संगठन में बैठे पदाधिकारी क्यो खामोश है मंन्त्री के विरोध को लेकर

सीहोर (गौतम शाह) आखिर क्यों प्रभारी मंत्री आरिफ अकील के समर्थन में काँग्रेस संगठन के पदाधिकारी नही आये कई नेताओं को तो मंन्त्री आरिफ अकील ने स्वयं शाशकीय संस्थओं में सदस्य बनवाया सीहोर कल कांग्रेस कार्यकार्यताओ ने कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव के नेतृत्व एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुवे जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील की तस्वीर को जोरदार नारेबाजी के बीच रेत में गाड़कर प्रभारी मंत्री का विरोध किया मंन्त्री आरिफ अकील का इस प्रकार का विरोध कोई पहली घटना नही है इस प्रकार का विरोध भिंड जिले में भी मंन्त्री आरिफ अकील का हो चुका है और आश्चर्य की बात हो ये रही कि वहाँ भी काँग्रेस के कार्यकार्यताओ ने ही अपने प्रभारी मंत्री का विरोध किया प्रदेश में अवैध रेत खनन एक बड़ा मुद्दा बनाता जा रहा है कार्यकार्यताओ और मंन्त्री के बीच विवाद की जड़ भी रेत का अवैध खनन ही है पर आश्चर्य की बात तो ये रही कि मंन्त्री आरिफ अकील का विरोध वी भी सार्वजनिक रूप से किया गया और इसका प्रतिकार एक दो कांग्रेसी नेताओं को छोड़कर किसी भी बड़े कांग्रेस के नेताओ या पदाधिकारियों ने नही किया इसका साफ साफ मतलब तो ये निकाला जा सकता है की मंन्त्री आरिफ अकील का जो विरोध कार्यकार्यताओ ने किया इसमें कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं की मोन स्वीकृति मानी जाए अभी वर्तमान में जिला कांग्रेस संगठन में 100 से अधिक पदाधिकारी है इनमें से अनेको ऐसे पदाधिकारी है जिन्हें खुद मंन्त्री आरिफ अकील ने संगठन और शाशकीय संस्थाओं में जगह दी और लगभग 10 से अधिक नेता तो प्रदेश में भी कांग्रेस संगठन में विभिन पदों पर विराजमान है ऐसे में इक्का दुक्का नेताओ को छोड़कर कोई भी नेता या पदाधिकारी अपने मंन्त्री के समर्थन में आगे नही आया यह अपने आप मे आश्चर्य जनक बात है खेर अब जो भी हुवा उसका क्या प्रभाव पार्टी या नेताओ पर होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ