Posts

Showing posts from February, 2018

सीहोर(गौतम शाह) नगर पालिका ने पेश किया बजट पार्षदों ने किया हंगामा

Image
बजट का एजेंडा देते ही मांगा अभिमत, तो बिफरे पार्षदों ने किया हंगामा सीहोर (गौतम शाह) मंगलवार को जैसे ही  नगर पालिका ने वर्ष-2018-19 का बजट पेश किया। इस दौरान सीएमओ ने बजट की प्रतियां बटवाते हुए कहा कि अपना अभिमत दें, तो मौजूद पार्षद बिफरकर हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि आठ दिन में बजट तैयार हुआ और हमसे प्रतियां देते ही अभिमत मांगा जा रहा है। या तो पहले बजट की कापी हमें देने थी या अब हमें इसे पढऩे का समय दिया जाए। इसे बाद पार्षदों ने सवालों की झडी लगाते हुए हंगामा कर दिया। करीब डेढ घंटे चली बैठक में एक दर्जन मुद्दों पर जमकर बहस चली। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर निलंबित करने की मांग तो नपा उपाध्यक्ष ने स्वच्छता दूतो की मांगों का समर्थन कर नियमित करने का मामला उठाया। हालांकि इस बार बजट को6  लाख 20 हजार का शुद्ध लाभ बताया और 2817-18 के बजट 98 करोड़ 45 लाख को बढ़ाकर 1 अरब 41 लाख का पेश किया गया।  मंगलवार को हुई नपा की बजट की बैठक में बजट की प्रतियां देकर सीएमओ ने पढ़ते हुए कहा भोपाल सीए से लाभ का बजट तैयार कराया है अपना अभिमत दे, तो पार्षद ने आपत्ती उठाई

सीहोर (गौतम शाह) राह में आने वाली हर बाधा को नेस्तनाबूत करते हुवे 100 से अधिक अतिक्रमण को किया धाराशाही

Image
सीहोर (गौतम शाह) शहर के एक निजी व्यक्ति   द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की गई जनहित याचिका को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार से अतिक्रमण मुहिम शुरू की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से नाले के अंदर तक बना लिए गए मकानों को ढहाया गया इस अतिक्रमण विरोधी मुहिम को लेकर जो भी रास्ते मे आया नेस्तनाबूत कर दिया गया फिर चाहे धार्मिक स्थल हो या फिर मांगलिक भवन हो जिला प्रशासन के सख्त रवैये ओर एस डी एम राजकुमार खत्री के दृढ़ निश्चय के आगे सब फीके रहे हर अड़चन को हर बाधा को धाराशाही करते हुवे जिला प्रशासन ने अभी तक 100 से अधिक अतिक्रमण करियो के अतिक्रमण को जे सी बी और पोकलेन की मदद से ढहा दिया  मुहिम को लेकर एसडीएम राजकुमार खत्री ने बताया कि उच्च न्यायाल के निर्देशों के पालन स्वरूप शहर शहर के अंदर से निकले नाले पर किये गए नगर के कुछ रसूखदार इस मुगालते में थे कि हर बार की तरह प्रशासन की ये कार्यवाही भी दिखावे की तरह होगी पर जैसे ही  प्रशासन ने है अतिक्रमण को नेस्तनाबूत करते हुवे आगे बढ़ना शुर किया अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया ओर कई अतिक्रमण करियो ने स्वम ही अपने अतिक्रमण हटाने की शु

सीहोर (गौतम शाह) सी एम के ग्रह जिले में एक दर्जन से अधिक सहकारिता कर्मियों ने मुंडन करवाया

Image
सीहोर(गौतम शाह) पिछले कई दिनों से नगर के बाल बिहार ग्राउंड में सहकारिता विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है कभी मुर्गा बनकर तो कभी धरना ओर नारेबाजी कर सरकार का ध्यान अपनी लंबित मांगो की ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे है जब सरकार ने इनकी मांगो पर ध्यान नही दिया तो आज मजबूरी वश इन सहकारिता विभाग के एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने अपना सिर मुंडवाया ओर आगे चेतवानी दी कि अगर सरकार हमारी नियमितीकरण की मांग नही मानेगी तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा

सीहोर (गौतम शाह) एक डॉक्टर के भरोसे शहर के सारे बच्चे शिशु रोग विभाग वेंटिलेटर पर

Image
अस्पताल में उमड़ी मरीजो की भीड़ एक डॉक्टर के हवाले शहर के सारे बच्चे सीहोर। मौसम में परिवर्तन का असर लोगो की सेहत पर भी दिखाई दे रहा है। लगातार बदलते मौसम से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे हो रहे है। जिला अस्पताल के मातृ शिशु वार्ड में पीड़ित बच्चों को लिए अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को इस वार्ड में शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाने कतार में पचास से अधिक लोग लगे दिखाई दिए। यहाँ चिंता जनक बात यह रही कि इतने बीमार बच्चो को देखने के लिए पूरे अस्पताल में केवल एक चिकित्सक मौजूद थे। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले अस्पताल में तीन शिशु रोग विशेषज्ञ तैनात थे जिनमें डॉ तोमर की सेवा निवृति के बाद अब केवल दो ही चिकित्सक शेष बचे है उसमें भी एक डॉक्टर की वार्ड में ड्यूटी होने के कारण ओपीडी की पूरी जिम्मेदारी केवल एक डॉक्टर पर आ जाती है जिसके कारण लंबी लंबी कतारों में मरीजो ओर बच्चो को लगना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी चली आ रही है लेकिन इस ओर न तो स्वस्थ विभाग में ध्यान दिया है न ही जन प्रतिनिधियों ने। जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है।

सीहोर (गौतम शाह) अब तक 50 अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण हटाये गए जिला प्रशासन के सख्त रवैये को देखकर ख़ुद हटा रहे अतिक्रमण

Image
जिला प्रशासन सख्त रवैये से डरे   अतिक्रमणकारी ख़ुद ही हटा रहे है अतिक्रमण सीहोर(गौतम शाह) शहर के एक निजी व्यक्ति   द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की गई जनहित याचिका को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार से अतिक्रमण मुहिम शुरू की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से नाले के अंदर तक बना लिए गए मकानों को ढहाया गया। मुहिम को लेकर एसडीएम राजकुमार खत्री ने बताया कि उच्च न्यायाल के निर्देशों के पालन स्वरूप शहर शहर के अंदर से निकले नाले पर किये गए अतिक्रमण को चिन्हित किया गया था। कुल 328 अतिक्रमणों को हटाए जाने की कार्रवाई प्रारम्भ की गई है।कल तक 50 अतिक्रमणकारियों के पक्के अतिक्रमण हटाये गए है आज अतिक्रमणकारी खुद ही अपने अतिक्रमण हटा रहे है  कार्रवाई में पुलिस और नगर पालिका के अमले की मदद ली जा रही है।किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मोके पर मौजूद है

सीहोर (गौतम शाह) 328 अतिक्रमण करियो पर चला jcb का पंजा जिला प्रशासन ने शुरू की अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही

Image
सीहोर(गौतम शाह) जिला प्रशासन ने प्रारम्भ की अतिक्रमण मुहिम शहर के अंदरूनी नाले किनारे चला अभियान सीहोर। शहर के एक निजी व्यक्ति   द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की गई जनहित याचिका को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार से अतिक्रमण मुहिम शुरू की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से नाले के अंदर तक बना लिए गए मकानों को ढहाया गया। मुहिम को लेकर एसडीएम राजकुमार खत्री ने बताया कि उच्च न्यायाल के निर्देशों के पालन स्वरूप शहर शहर के अंदर से निकले नाले पर किये गए अतिक्रमण को चिन्हित किया गया था। कुल 328 अतिक्रमणों को हटाए जाने की कार्रवाई प्रारम्भ की गई है। कार्रवाई में पुलिस और नगर पालिका के अमले की मदद ली जा रही है।

सीहोर (गौतम शाह) सहकारिता कर्मचारियों ने मुर्गा बनकर किया विरोध प्रदर्शन

Image
सीहोर (गौतम शाह) विगत कई दिनों से सहकारिता विभाग के कर्मचारियों अपनी लंबित मांगो को लेकर तरह तरह से प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे है आज जिले के समस्त सहकारिता कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बाल बिहार ग्राउंड में इखट्टे हुवे व जोरदार नारेबाजी कर अपना प्रदर्शन कर विरोध जाता रहे थे जब उनकी मांगी पर सरकार की ओर से सकारात्मक रुख नही अपनाया गया तो सहकारिता विभाग के कर्मचारियों में मुर्गा बनकर अनोखे तरीके से विरोध दर्ज करवाकर प्रदर्शन किया

सीहोर (गौतम शाह) विधायक सुदेश राय की पहल रंग लाई बनगे 3 सामुदायिक भवन

Image
सीहोर विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात, तीन ग्रामों में बनेंगे सामुदायिक भवन - विधायक सुदेश राय की पहल पर मिली ग्रामों को सौगात - 36 लाख से बनेंगे सामुदायिक भवन - प्रत्येक की लागत 12 लाख सीहोर(गौतम शाह) विधानसभा क्षेत्र सीहोर के तीन ग्रामों में अब जल्द ही सामुदायिक भवन निर्मित किए जाएंगे। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक  सुदेश राय की पहल पर इसकी स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र ही इन सामुदायिक भवन के निर्माण का कार्य भी आरम्भ होगा। ग्राम पंचायत गवा के ग्राम दुरगांव, आछारोही के रावतखेड़ा और राजूखेड़ी के ग्राम सेमलीखुर्द में सामुदायिक भवन निर्मित किए जाने की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के मंत्री  गोपाल भार्गव एवं सीहोर के लोकप्रिय विधायक  सुदेश राय के प्रति आभार व्यक्त किया है। ग्राम पंचायत गवा के ग्राम दुरगांव, आछारोही के रावतखेड़ा और राजूखेड़ी के ग्राम सेमलीखुर्द में सामुदायिक भवन निर्मित किए जाएंगे, कुल 36 लाख की लागत से यह बनेंगे। प्रत्येक की लागत 12 लाख है। बताते है की विधाय

सीहोर (गौतम शाह) हाइकोर्ट के आदेश पर 328 मकान होंगे धाराशाही जिला प्रसाशन की बड़ी कार्यवाही आज से होगी शुरू

Image
सीहोर (गौतम शाह) नगर के बीचों बीच निकले नाले c_2 जिसे अमर टाकीज वाले नाले के रूप में भी जाना जाता है के दोनों ओर रहने वालों ने नाले पर अतिक्रमण कर मकान बनाकर रहने वालों को अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है हाइकोर्ट के आदेश के बाद इन 328 अतिक्रमणकारियों के मकानों को धाराशाही करने का काम आज जिला प्रशाशन के अधिकारियों के नेतृत्व में शुरू किया जाएगा इन सभी अतिक्रमणकरियो को जिला जिला प्रशाशन ने अंतिम चेतावनी दे दी गई है गुरुवार को एस डी एम राजकुमार खत्री नगर पालिका सी एम ओ सुधीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने मचलिपुल रानी मोहल्ला दूल्हा बादशाह रोड़ सहित अन्य स्थानों पर जाकर अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने की अंतिम चेतावनी दी है

सीहोर (गौतम शाह) शिवराज के ग्रह जिले के अतिथि शिक्षकों ने भाजपा को वोट न करने की शपथ ली

Image
सीहोर (गौतम शाह)  मुख्यमंत्री के ग्रह जिले सीहोर की जावर तहसील के अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी मांग न माने जाने पर भाजपा के बहिष्कार की घोषणा की व शपथ ली कि अगर हमारी मांगे नही मानी गई तो हम अतिथि शिक्षक भाजपा को वोट नही देगे व हर 24 घंटे में 5 मतदाताओं को भी शपथ दिलायेगें की वो भाजपा को वोट न करे इसके बाद भी अगर सरकार नही मानी तो हम सभी अतिथि शिक्षक और हमारे परिवार के सभी सदस्य जीवन पर्यंत भाजपा को वोट नही करेंगे गौतलब है कि पूरे प्रदेश में अतिथि शिक्षक पिछले कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे है जिसमे जिला मुख्यालाय पर ज्ञापन स्थानीय विधयक के यहां सुंदर कांड सहित कई आंदोलन कर रहे है पर सरकार के कानों पर जु तक नही रेंगी अब अतिथि शिक्षको के सब्र खत्म होने लगा है और आज अतिथि शिक्षकों ने अपने अंतिम दाव खलते हुवे भाजपा की शिवराज सरकार के विरोध और भाजपा को वोट न करने की शपथ ली

सीहोर (गौतम शाह) पकोड़े तल कर युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने किया विरोध प्रदर्शन

Image
सीहोर (गौतम शाह) प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने पकोड़े तल कर किया विरोध नरेंद मोदी और भाजपा के राषटीय अध्यक्ष अमित शाह के बेरोजगारों पर दिए गए बयान को आधार बनाकर आज युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  कुणाल चौधरी ने नगर के मुख्य रॉड बड़े बाजार में पकोड़े तल कर विरोध प्रदशन किया इस दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की गोरतलब है कि देश मे बढ़ती बेरोजगारी के संदर्भ में पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और भाजपा के राषटीय अध्यक्ष अमित शाह ने पकोड़े बनाने वालों को भी रोजगार के रूप में प्रदर्षित किया था इसी बात को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया ओर युवक कांग्रेस ने इसी मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया इसी कड़ी में आज प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के ग्रह जिले में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने नगर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पकोले तल कर बेरोजगारों का मजाक बनाने वाले मोदी और शाह का विरोध किया

सीहोर (गौतम शाह) हेलमेट को लेकर समाजसेवी अखलेश राय ने की पहल

Image
सिर है सबसे नाज़ुक, हेलमेट लगाकर बने जागरूक - अखिलेश राय - दो पहिया वाहन पर हेल्मेट पहनना लाइफ बचाने के लिए है जरूरी सीहोर(गौतम शाह) बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को जागरूक के लिए समाजसेवी अखिलेश राय ने पहल की है। दरअसल  आज समाज सेेवीी अखलेश राय ने 110  हेलमेट प्रदान कर प्रेरणादायी पहल की है, ऐसा हर संस्थान में होना चाहिए। हेलमेट प्रदान करने के अवसर पर जनरल मैनेजर आरपी राय, प्रेस क्लब अध्यक्ष महेन्द्र मनकी ठाकुर, धर्मेंद्र यादव, राजेंद्र शर्मा बब्बल गुरु, गौतम शाह, नावेद जाफरी, कवि छौकर, सलीम कुद्दुशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । समाजसेवी अखिलेश राय ने इस अवसर पर कहा की सड़क हादसों और चोट के मामलों की संख्या को कम करने के साथ ही सावधान और सुरक्षित होने के लिये सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये सड़क सुरक्षा बहुत जरुरी है। इसलिये, सभी को सख्ती से सड़क यातायात नियमों, नियंत्रकों और चिन्हों का अनुसरण करना चाहिये। स्कूल में शिक्षकों के द्वारा उचित शिक्षा पाने और घर पर अपने अभिवावकों से बच्चों को सही ज्ञान के द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में अच्छे से अभयस्त होना चाहिये। श्री राय

सीहोर (गौतम शाह) शिवराज के ग्रह जिले में कांग्रेस ने भरी हुँकार मिलन समारोह में जिले की 4 सीट जितने का लिया संकल्प

Image
भाजपा की जनता को परेशान करने वाली निति से है लोग परेशान, अब कांग्रेस की चल रही है लहर पक्के कांग्रेसी एक थे एक है और एक रहेंगे- राकेश राय क्रिसेंट रिसोर्ट में आयोजित हुआ कांग्रेस मिलन सम्मेलन सीहोर (गौतम शाह)  भाजपा की जनता को परेशान करने वाली निति से लोग परेशान है , अब कांग्रेस की चल रही है लहर , गलत नीतियों की उपज भाजपा है, इस पार्टी की जनविरोधी नीतियों से जनता तंग है, देश की सर्वाधिक मजबूत राष्ट्रभक्त पार्टी के हम अंग है, हम भाजपा का सपना पूरा नही होने देंगे, कांग्रेसी एक थे एक है और एक ही रहेंगे,उक्त बात गुरूवार को इंदौर भोपाल हाईवे स्थित क्रिकेंट होटल में आयोजित कांग्रेस नेता कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वारिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला सेवादल अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष समाजसेवी राकेश राय ने कही। उन्होने कहा कि स्थानीय भाजपा सरकार की जनविरोधी निति से गिरती सांख किसी से छुपी नही है, क्षेत्रोंं से लगातार शिकायते आ रही है। कांग्रेस ने हर मुददे को जनता के साथ उठाया है, जनता में कांग्रेस की लहर चल रही है, जनता अब बदलाव चाहती है कांग्रेस के सिपाही चुप नही बेठेंगे,