सीहोर (गौतम शाह) राह में आने वाली हर बाधा को नेस्तनाबूत करते हुवे 100 से अधिक अतिक्रमण को किया धाराशाही

सीहोर (गौतम शाह) शहर के एक निजी व्यक्ति   द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की गई जनहित याचिका को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार से अतिक्रमण मुहिम शुरू की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से नाले के अंदर तक बना लिए गए मकानों को ढहाया गया इस अतिक्रमण विरोधी मुहिम को लेकर जो भी रास्ते मे आया नेस्तनाबूत कर दिया गया फिर चाहे धार्मिक स्थल हो या फिर मांगलिक भवन हो जिला प्रशासन के सख्त रवैये ओर एस डी एम राजकुमार खत्री के दृढ़ निश्चय के आगे सब फीके रहे हर अड़चन को हर बाधा को धाराशाही करते हुवे जिला प्रशासन ने अभी तक 100 से अधिक अतिक्रमण करियो के अतिक्रमण को जे सी बी और पोकलेन की मदद से ढहा दिया  मुहिम को लेकर एसडीएम राजकुमार खत्री ने बताया कि उच्च न्यायाल के निर्देशों के पालन स्वरूप शहर शहर के अंदर से निकले नाले पर किये गए नगर के कुछ रसूखदार इस मुगालते में थे कि हर बार की तरह प्रशासन की ये कार्यवाही भी दिखावे की तरह होगी पर जैसे ही  प्रशासन ने है अतिक्रमण को नेस्तनाबूत करते हुवे आगे बढ़ना शुर किया अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया ओर कई अतिक्रमण करियो ने स्वम ही अपने अतिक्रमण हटाने की शुरुवात कर दी  कार्रवाई में पुलिस और नगर पालिका के अमले की मदद ली जा रही है।किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मोके पर मौजूद है जनता में प्रशासन की इस कार्यवाही की तारीफ हो रही है

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ