सीहोर (गौतम शाह) जैन समाज का वैभव नगर की प्रथम जैन साध्वी प्रिया गोलेछा उर्फ प्रप्ति पूर्णा श्रीजी का प्रथम आगमन पर जैन समाज करेगा भव्य आगवानी

सीहोर जैन समाज का वैभव 4 साल बाद नगर आगमन होगा प्रप्ति पूर्णा श्री जी महाराज का 18 जानवरी 14 को नगर की प्रिया गोलेछा ने जैन साध्वी बनकर नगर की शोभा बढाई थी 4 साल बाद नगर आगमन पर जैन सामाज करेगा भव्य आगमानी सीहोर (गौतम शाह) नगर के इतिहास में पहली जैन साध्वी के रूप में प्राप्ति पूर्णा श्रीजी का नाम सुनहरे अक्षरो में आज भी अंकित है 18 जनवरी 14 का वो अविस्मरणीय दिवस जब मंडी निवासी प्रिया गोलेछा ने साध्वी रूप धारणकर भगवान महावीर के दिखाए मार्ग पर चलना स्वीकार किया 20 दिसंबर को प्रिया गोलेछा जिसका साध्वी उपरांत नाम प्रप्ति पूर्णा श्रीजी महाराज रखा गया का 4 साल बाद नगर आगमन होगा इस अवसर पर शेवताम्बर जैन समाज सहित नगर के कई सामाजिक संगठनों द्वरा भव्य आगवानी की जाएगी मंडी निवासी राजेश गोलेछा की 4 संतानों में से दूसरे नंबर की प्रिया गोलेछा का मन बचपन से ही धार्मिक था जैसे जैसे उम्र बढ़ती गई वैसे वैसे धर्म के प्रति झुकाव भी बढ़ता गया सागर समुदाय की साध्वी श्री अमित गुणा श्रीजी व लब्धि पूर्णा श्री जी के सानिध्य में आने के बाद प्रप्ति पूर्णा श्रीजी ने भगवान महावीर के पथ पर चलने का मन बनाया और जैन साध्वी बनने का निश्चय किया इस दौरान घरवालों सहित अनेक जैन धर्म के अनुयायियों ने समझाइश दी कि जेल साधु का जीवन बहुत कठिन मार्ग है पर अपने निश्चय से विचलित हुवे बिना प्रिया ने जैन धर्म मे दीक्षित होने का निर्णय लिया उनके इस निश्चय के बाद परिजनों ने इसकी अनुमति प्रदान की ओर 18 जनवरी 14 को जैन तीर्थ पालीताना गुजरात मे दीक्षा लेकर जैन साध्वी बनी प्रथम नगर आगमन पर प्राप्ति पूर्णा श्रीजी महाराज सहाब का भोपाल नाके पर प्रातः 8 बजे जैन समाज आगवानी करेगा

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ