सीहोर (गौतम शाह) एक डॉक्टर के भरोसे शहर के सारे बच्चे शिशु रोग विभाग वेंटिलेटर पर

अस्पताल में उमड़ी मरीजो की भीड़
एक डॉक्टर के हवाले शहर के सारे बच्चे
सीहोर। मौसम में परिवर्तन का असर लोगो की सेहत पर भी दिखाई दे रहा है। लगातार बदलते मौसम से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे हो रहे है। जिला अस्पताल के मातृ शिशु वार्ड में पीड़ित बच्चों को लिए अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को इस वार्ड में शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाने कतार में पचास से अधिक लोग लगे दिखाई दिए। यहाँ चिंता जनक बात यह रही कि इतने बीमार बच्चो को देखने के लिए पूरे अस्पताल में केवल एक चिकित्सक मौजूद थे। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले अस्पताल में तीन शिशु रोग विशेषज्ञ तैनात थे जिनमें डॉ तोमर की सेवा निवृति के बाद अब केवल दो ही चिकित्सक शेष बचे है उसमें भी एक डॉक्टर की वार्ड में ड्यूटी होने के कारण ओपीडी की पूरी जिम्मेदारी केवल एक डॉक्टर पर आ जाती है जिसके कारण लंबी लंबी कतारों में मरीजो ओर बच्चो को लगना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी चली आ रही है लेकिन इस ओर न तो स्वस्थ विभाग में ध्यान दिया है न ही जन प्रतिनिधियों ने। जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है।

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ