सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ

सीहोर
केंसर पीड़ितों को अब नही जाना पड़ेगा भोपाल
जवाहर केंसर हॉस्पिटल ने शरू की ओपीडी इकाई
सीहोर
जिला अस्पताल के समाने जवाहर केंसर हॉस्पिटल भोपाल ने केंसर पीड़ितों की मदद ओर इलाज के लिए अपनी एक इकाई की शुरुवात की है इस opd इकाई में केंसर के प्राथमिक लक्षणों की पहचान के अलावा मरीजो को उचित मार्गदर्शन के अलावा जवाहर केंसर हॉस्पिटल की समस्त सुविधाओ ओर सेवा का लाभ अब जिला स्तर पर मिलेगा इस इकाई में प्रतिदिन जवाहर केंसर हॉस्पिटल के काबिल डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएं देगे जवाहर केंसर हॉस्पिटल की एम डी दिव्या जोशी ने इस अवसर पर कहा कि कैंसर से डरने की नही लड़ने की जरूरत है कैंसर नाम से ही मरीज ओर उनके परिजन घबरा जाते है अब मरीजो को घबराने की जरूरत नही उनकी केंसर से जंग में जवाहर केन्सर हॉस्पिटल मरीजो ओर उनके परिजनों के साथ मजबूती से खड़ा है 
जवाहर केंसर हॉस्पिटल की इकाई का शुभारंभ  अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और समाजसेवी अखलेश राय द्वारा किया गया शुभारंभ के अवसर पर हॉस्पिटल के महाप्रबंधक किसले शर्मा , मेडिकल डायरेक्टर गौतम कुमार  शरण सहित बड़ी संख्या में हॉस्पिटल स्टाफ ओर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला