सीहोर (गौतम शाह) पेंशन राशि दुगनी होने से बुजुर्गों के चेहरे खलखिलाये

पेंशन हुई दुगनी खुश हैं बुजुर्ग देव बाई सीहोर (गौतम शाह) कहते है कि अगर बुढ़ापे में कोई साथ देने मिल जाए तो वो भगवान से कम नही होता ऐसा ही एक वाक्या जिले की आष्टा तहसील में देखने को मिला जब मुख्यमंत्री कमलनाथ की जन हितेषी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलना शरू हो गया मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की सत्ता संभालते ही बुजुर्ग पेशन योजना की राशि 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए करने से उन बुजुर्गों को सहारा मिलाना शरू हो गया जिनका कोई सहारा नही था सीहोर जिले की आष्टा तहसील अंतर्गत ग्राम खाचरोद में रहने वाली 75 वर्षीय श्रीमती देवबाई के दिल में बुढापे में केवल एक ही तमन्ना थी कि ऊपरी खर्च के लिए उन्हें जो 300 रुपये प्रतिमाह की पेंशन शासन के माध्यम से मिलती थी वह नाकाफी है इससे उनका खर्च पूरा नहीं हो पाता है। इसमें बढ़ोतरी किया जाना जरूरी है। देवबाई की इच्छा पूरी हुई जब मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अपने चुनावी वचन पत्र के अनुसार पेंशन दुगनी कर दी गई है। अब देवबाई को 600 प्रतिमाह पेंशन मिलती है। वह अपनी जिंदगी सुखमय तरीके से व्यतीत कर रही हैं। देवबाई बताती हैं कि यदि मध्यप्रदेश सरकार पेंशन दुगनी ना करती तो उन्हें खर्च की परेशानी बनी रहती। अब वह निश्चित हैं और मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया को धन्यवाद देते नहीं थकती।देवबाई तो इस योजना का एक मात्र उदाहरण है वाकई में इस योजना के माध्यम से जिन की पेंशन राशि 300 से 600 रुपए हुई है वो सभी हितग्राही मुख्यमंत्री कमलनाथ को आशीर्वाद देते नही थकते

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ