सीहोर (गौतम शाह) अवैध रेत खनन रोकने में नाकाम साबित हुवा जिला प्रशाशन --अजीज कुरेशी पूर्व राज्यपाल

सीहोर (गौतम शाह) पूर्व राज्यपाल ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरेशी आज सीहोर कांग्रेस सेवादल कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे यहाँ मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व राज्यपाल ने राम मंदिर सहित रेत के अवैध खनन पर बेबाकी से अपनी बात रखी मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी जिले में हो रहे अवैध रेत खनन पर खासे नाराज दिखे उन्हनो जिला प्रशाशन पर खासी नाराजरगी व्यक्त करते हुवे यहां तक कह दिया कि जिला प्रशाशन नकारा नाकाम साबित हो रहा है रेत के अवैध उत्खनन रोकने में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी ने कहा कि में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर मांग करूंगा कि रेत के अवैध खनन को रोकने के लिए एक विशेष कार्यदल बनाया जाय जो किसी वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में कार्य करे और उस विशेष कार्यदल का सिर्फ एकमात्र कार्य रेत का अवैध खनन रोकने का हो जिला प्रशाशन पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुवे पूर्व राज्यपाल खासे नाराज दिखे उन्हनो साफ तौर पर कहा कि जिला प्रशाशन नाकाफी साबित हुवा रेत के अवैध खनन को रोकने में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी ने राम मंदिर निर्माण के बारे में बेबाकी से अपनी राय रखी और साफ तौर पर कहा कि में राम मंदिर के निर्माण का पक्षधर हु राम मंदिर अगर अयोध्या में नही बनेगा तो क्या फिर कहा बनेगा पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी ने नगर के एकमात्र नेहरू पार्क की दुर्दशा पर भी बहुत आहत हुवे अजीज कुरेशी ने नगर पालिका ओर जिला प्रशाशन को 1 माह की समय सीमा दी है और जिला प्रशाशन सहित नपा को चेतावनी दी की अगर 1 माह में नेहरू पार्क की दशा नही सुधरी तो में 1 माह बाद आकर धरना दूँगा

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ