सीहोर (गौतम शाह ) कोरोना वायरस के प्रति बच्चे कर रहे जागरूक

सीहोर (गौतम शाह) कोरोना वायरस के खतरे के प्रति जागरूकता फैलाते- बच्चे सीहोर एक ओर जहां कोरोना वायरस का खतरा पूरे विश्व मे बढ़ता जा रहा है दिन प्रति दिन कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है देश मे भी अब कोरोना वायरस अपना असर दिखाने लगा है देश के प्रधनमंत्री सहित तमाम सरकारी संस्थाए इस वायरस के प्रति जनता को जागरूक कर रही है ऐसे में कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने का बीड़ा शहर के कुछ बच्चों ने अपने ऊपर लिया है ये बच्चे सुबह से ही टोली बनाकर हाथ मे कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताता पम्पलेट लेकर नगर में निकल पड़ता है और दुकानो पर इस पम्पलेट को चस्पा कर दुकानदार को भी समझता है कि आप भी अपनी दुकान में आने वाले ग्राहकों को इस वायरस के प्रति जागरूक करे इन बच्चो ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाकर एकत्रित किये रुपयों से पम्पलेट छपवाए है बच्चो की इस टोली में अधिकतर बच्चे 15 से 20 वर्ष के है बच्चो के इस कार्य की नगर वासियो ओर दुकानदारो द्वारा प्रशंशा की जा रही है वही कोतवाली टी आई मनोज मिश्रा ने भी बच्चो के इस कार्य की प्रसंशा की

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ