सीहोर (गौतम शाह ) जिनके कदमो के आगे पर्वत भी बोने साबित हुवे

सीहोर (गौतम शाह) प्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही जिनके कदमो के आगे पर्वत भी बोने साबित हुवे मेघा और शोभित ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट kosciuszko को फतह करने वाले मध्य प्रदेश के पहले महिला और पुरुष बने मध्यप्रदेश की पर्वतारोही मेघा परमार और शोभित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट को जस फतेह कर तिरंगा फहराने वाले मध्य प्रदेश के पहले महिला और पुरुष बने उन्होंने यह 2 मार्च 2020 को फतेह किया। इससे पहले मेघा परमार माउंट एवरेस्ट (नेपाल),माउंट किलिमंजारो (अफ्रीका), और माउंट एलब्रुस (यूरोप) को फतेह करने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला हैं। मेघा और शोभित ने इस एक्सपीडिशन की शुरुआत 29 फरवरी को सिडनी से की। जहां से वह jindabayne होते हुए thredbo 2 मार्च की सुबह पहुंचे। thredbo में मौसम खराब होना शुरू हो गया और 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलना चालू हो गई इन सब बाधाओं के बावजूद वे आगे बढ़ते रहे और 2 मार्च की दोपहर 1:00 बजे उन्होंने माउंट को जिसको की शिखर पर तिरंगा फहराया ऐसा करके मेघा और शोभित माउंट kosciuszko को फते करने वाले मध्य प्रदेश के पहले महिला और पुरुष बने। मेघा और शोभित द्वारा माउंट kosciuszko पर एमपी टूरिज्म को प्रमोट किया गया और साथ ही साथ मेघा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और फिट रहेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया का संदेश भी दिया गया , इसी के साथ bigstep एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिए गए सेव कोआला बेयर के संदेश का दुनिया भर में प्रचार किया। मेघा द्वारा दुनिया के सातों महाद्वीपों में से 4 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी फतह कर ली गई है ऐसा करने वाली वे मध्य प्रदेश की पहली महिला है। मेघा का कहना है कि जैसे हर व्यक्ति अपने आप में अलग होता है वैसे ही हर पहाड़ पर अलग अलग तरीके की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सीहोर जिले के छोटे से गाँव भोजनगर निवासी मेघा परमार ने मात्र 25 वर्ष की उम्र में ही वो उपलब्धि हासिल की जिन्हें हासिल करने में जिंदगी भी कम पड़ जाती है मजबूत इच्छा शक्ति की बदौलत मेघा ने ये मुकाम हासिल किया है

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ