सीहोर (गौतम्म शाह ) चाय के चक्कर मे पुलिस के हत्ते चढ़े चोर


सीहोर
चोरों को चाय पीना पड़ा मंहगा,अब  पी रहे हैं पुुलिस की चाय            
सीहोर   थाना कोतवाली सीहोर पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह को पकडा है जो बंद घरो में ताला तोडकर अंदर घुसते थे और चाय बनाकर पीने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे । 
               बीते पखवाडे में चाणक्यपुरी क्षेत्र के कुछ बंद पडे सूने मकानो में चोरी की वारदाते  होने के बाद इन चोरियों का पता लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग व सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली की एक टीम टीआई नलिन बुधौलिया के नेतृत्व में गठित की गई । 
               पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल के आस पास के तथा चोरो के भागने के संभावित सभी रास्ते के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये जिसके आधार पर तकनीकी सहायता से जानकारी मिली कि इन घटनाओं में शामिल चोरो का ठिकाना भोपाल में रेल्वे स्टेशन के पास कहीं हैं जहाँ सादे कपडो में पुलिस टीम के द्वारा लगातार निगाह रखने के बाद भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशन के पास छोला रोड फुटा मकबरा से किट्टू उर्फ तरुण मालवीय उम्र 19 साल, उमेश अहिरवार उम्र 19 साल, संजय वाल्मिकी उम्र 19 साल तथा लक्ष्मण मालवीय उम्र 35 साल को पकडकर उनके पूछताछ की गई जिन्होनें दिसंबर के पहले हफ्ते में सीहोर के चाणक्यपुरी क्षेत्र में चोरी की वारदाते करना कुबूल किया हैं । पुलिस ने इनके पास चोरी किये गये जेवर, मोबाईल तथा कैमरा जप्त किया हैं जिनकी कीमत लाखो में हैं । 
                ये शातिर चोर भोपाल में रहकर भोपाल तथा उसके आस पास के जिलो में चोरी की वारदातो को अंजाम देते थे । इनने सीहोर के अलावा भोपाल, विदिशा तथा रायसेन जिलो में भी चोरी की कई वारदाते करना बताया हैं जहाँ चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध हैं । 
                ये चोर रात में रिहायशी इलाको में घूमते हैं और ताला लगे हुए सूने घरो को अपना निशाना बनाते हैं । मकान का ताला एक लोहे के रॉड में कपडा लपेटकर तोडते हैं जिससे आस पडोस में रहने वालो को आवाज न आये और घर में अंदर जाने के बाद पहले वहीं पर चाय बनाकर पीते हैं और उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं । 
               पुलिस अधीक्षक द्वारा इन चोरियों का पता लगाने शामिल टीम के उनि राजेश यादव, प्रआर. 184 देवेन्द्र चौहान, प्रआर. 729 महेन्द्र मेवाडा, आर. 347 विक्रम रघूवंशी, आर. 736 नेपाल, मआर. 806 अभिलाषा व आर चालक 168 विष्णु भगवान को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ