सीहोर (गौतम शाह ) 27 वर्ष की कड़ी मेहनत और 150 वर्ष पुराना ऐतिहासिक चर्च रखरखाब के आभाव में अपना वजूद खोता जा रहा है

सीहोर
27 साल की कड़ी मेहनत के बाद वजूद में आया प्रदेश का पहला ऐतिहासिक चर्च
150 वर्ष प्राचीन है चर्च
सीहोर
 सीवन नदी के किनारे स्थित इस ऐतिहासिक चर्च जो कि 150 वर्षों से पूरी शान से आज भी खड़ा है  इस चर्च की तुलना  पूरे भारत  के  ऐतिहासिक चर्च से की जाती  है।    27 सालों के अथक प्रयास व परिश्रम का परिणाम है ये आल सेंट चर्च  इसे स्कॉटलैंड के चर्च की तरह तैयार किया गया है इसलिए इस चर्च को स्कॉटलैंड के ऐतिहासिक चर्च की कॉपी भी कहा जाता है। इसका निर्माण ब्रिटिश शासनकाल मैं सन 1868 में सीहोर में पदस्थ पोलिटिकल एजेंट जे डब्लू ओसबोर्न ने कराया था। लाल पत्थरों से निर्मित यह चर्च मध्य भारत का पहला चर्च
सीहोर जिले की एक महत्वपूर्ण आकर्षक इमारतों में से एक है। जिसमें ब्रिटिश काल के फौजी, अधिकारी प्रार्थना के लिए यहां एकत्रित होते थे क्योंकि सीहोर तत्कालीन ब्रिटिश शासन की छावनी थी। यह चर्च पुरातत्व विभाग द्वारा संग्रहित इमारतों की सूची का एक हिस्सा है और अपनी भव्यता एवं सौंदर्य के कारण पूरे प्रदेश के आकर्षण का केंद्र है।  चर्च को खास लड़कियों से बनाया गया है जो कि करीब 152 साल बाद भी वैसी ही स्थिति में है। यहां पर लगभग 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
150 वषों से अपने कंधे पर शान से खड़ा ये ऐतिहासिक चर्च अब जीणोद्धार के लिए विगत 5 वर्षों से तरस रहे है नगर में ईसाई परिवार सीमित संख्या ने होनै के कारण इस ऐतिहासिक इमारत के वजूद पर संकट के बादल मंडराने लगे है फादर रोहित चौहान कहते है कि अगर इस ऐतिहासिक इमारत के रख रखाब के लिए प्रसाशन आगे नही आया तोआने वाले समय मे ये इमारत इसिहास के पन्ने पर दर्ज नजर आएगी

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ