सीहोर जावर थाने से नकबजनी के 6 आरोपी फरार टी आई कुमरे सस्पेंड

सीहोर के जावर थाने से नकबजनी के आधा दर्जन आरोपी हवालात का गेट तिरछा कर फरार सीहोर। (गौतम शाह) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जावर थाने से 6 आरोपी के भागने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, मामले में पुलिस की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है। आरोपियों के भागने से साफ हो गया है की अब यदि किसी मामले के आरोपी पकडे भी जा तो उन्हें खुद पुलिस भी अपने ही थाने में सम्भालकर नही रख पा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेष सिंह चन्देल ने बताया की बीती रात लगभग दो से पांेच के बीच 6 आरोपी जावर थाने से भाग गए है, सोषल मीडिया पर सभी फरार आरोपियों के चित्र वायराल कर दिए गए है। जिसे भी दिखे वो पुलिस को सूचना थे। श्री चन्देल के अनुसार फरार आरोपियों में कालू पिता पार सिंह उम्र 23 साल, जतरसिंह पिता हरी सिंह25 साल, पंकज पिता कुंवर सिंह 23 साल, बब्लू पिता षैतान 27 साल, मोहब्बत पिता इन्दरसिंह 23 साल और कलम पिता जतरू 25 सभी आरोपी भील जाति के है। पुलिस अधीक्षक राजेष सिंह चन्देल ने बताया की सभ्ज्ञी 6 आरोपी जावर थाने के हवालात से गेट को तिरछा कर फरार हु है उनकी तलाष की जा रही है। यह आरोपी जावर की दो दुकानों में हुई चोरी के अपराध में बंद थे, यह सोनकच्छ देवास के रहने वाले है। मामले में एस पी राजेश चंदेल ने लापरवाही बरतने पर जावर टी आई अरविंद कुमरे को सस्पेंड कर दिया व 2 नगर सेनिको को किट जमा करने के आदेश दिए

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ