सीहोर (गौतम शाह) जिला अस्पताल मे व्यवस्था नही सुधरी तो करुगा आंदोलन -जसपाल अरोरा

सात दिन में नही सुधरी अस्पताल की व्यवस्था तो सड़क पर होगा आंदोलन
कुछ लोग भाजपा की छवि कर रहे हे खराब :अरोरा
सीहोर(गौतम शाह)
 पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा एक बार फिर अस्पताल की व्यवस्थाओ को लेकर आंदोलन करने जा रहे है। रविवार को एक पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता अरोरा ने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओ को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से जिला अस्पताल में मरीजो की बुरी गत है डॉक्टर अस्पताल की बजाए घर पर मरीजो को आने पर मजबूर कर रहे है। अरोरा ने इशारो में कहा कि हमारी ही पार्टी रोगी कल्याण समिति के कुछ सदस्य और शहर के कुछ जनप्रतिनिधि डॉक्टरों के दलाल बने हुए है इनकी शह पर ही डॉक्टरों की मनमानी चल रही है। मरीजो को तीन तीन घण्टे इलाज़ नही रहा है। मरीज निजी अस्पतालों में ठगे जा रहे है। यदि कोई आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट करवा दी जाती है। उन्होंने प्रशासन को सात दिन का समय देते हुए व्यवस्थाए सुधारने की चेतावनी देते हुए उग्र आंदोलन की बात कही। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें गोली मार दी जाए या मामले दर्ज कर दिए जाए वे जनता की लड़ाई सड़क पर उतर कर लड़ेंगे। उन्होंने भाजपा के नेताओ की प्रदेश के वरिष्ठ नेताओ से शिकायत करने की बात भी कही।

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ