सीहोर (गौतम शाह) नेकी के पेड़ की शोहरत फ्रांस पहुची फ्रांसीसी दल लेगा कार्यप्रणाली की जानकारी

सीहोर(गौतम शाह)
 शहर के तहसील कार्यालय से प्रारंभ हुई नेकी के पेड़ की योजना आज पूरे देश मे सराही जा रही है। एसडीएम राजकुमार खत्री द्वारा प्रारंभ की गई इस योजना को पहले तो प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरे प्रदेश में लागू किया वही अब यह योजना विदेशो तक पहुच चुकी है। इस योजना की सफलता को देखने आगामी सात मार्च को फ़्रांस की टीम तहसील कार्यालय पहुचेगी। टीम यहां की कार्य प्रणाली, इसकी उपयोगिता व लाभान्वित लोगो से चर्चा करेगी। इस निरीक्षण को लेकर एसडीएम खत्री, तहसीलदार सीहोर,नपा सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों ने तैयारियां प्रारम्भ कर दी है।
गौरतलब है कि एस डी एम राजकुमार खत्री ने नेकी के पेड़ के नीचे जनसहयोग से आधा दर्जन से अधिक निर्धन बालिकाओ की शादी सम्पन करवाई इसके अलावा निर्धन छात्र छाताओ को निशुल्क कोचिंग मेडिकल केम्प के माध्यम से गंभीर बीमारी से पीड़ितों का इलाज अनेक निर्धन महिलाओ को रोजगार के साधन जैसे कार्य नेकी के पेड़ के माध्यम से करवाये गये

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ