सीहोर (गौतम शाह) क्या शिवराज के गढ़ को भेद पायेगा अर्जुन आर्य

सीहोर(गौतम शाह)
मध्यप्रदेश के मुखिया व भाजपा के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी विधनसभा में अर्जुन आर्य नामक नोजवान चुनोती देता नजर आ रहा है अर्जुन आर्य गाँव गाँव जाकर जनता के बीच जनता की समस्यों को उठा रहे है व जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है बुनियादी जरूरतों जैसे पानी बिजली सड़क फसल मुवावजे जैसे मुद्दों पर वे जनता के बीच जाकर शिवराज को चुनौती दे रहे है अर्जुन वैसे तो लाड़कुई के घोघरा गांव के रहने वाले है ओर देहली यूनिवरसिटी से पास आउट है ओर देहली यूनिवरसिटी के सत्यवती कालेज के जॉइन सेकेट्री भी रह चुके है उम्र 26 वर्ष है और युवाओं के साथ साथ ग्रामीणों में लोकप्रिय हो रहे है राजनीति में समाजवादी पार्टी के अखलेश यादव उनके प्रेरणाश्रोत है अभी तक तकरीबन 60 से अधिक गावो में सभाए कर चुके अर्जुन आर्य कहते है कि भाजपा के 15 वर्षों के शासन के बाद भी किसानों के साथ साथ आमजन अभी भी बुनियादी जरूरतों के लिए मोहताज है ग्रामीणों का शोषण हो रहा है शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आवश्कताओं के लिए भी ग्रमीणों को भटकना पड़ रहा है अगर ये हालात प्रदेश के मुखिया के छेत्र की है तो प्रदेश  की हालत क्या होगी आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अर्जुन अभी से कमर कसकर तैयार खड़े नजर आ रहे है ये तो वक्त बताएगा कि क्या शिवराज के चक्रव्यूह को भेद पायगा अर्जुन आर्य

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ