सीहोर (गौतम शाह ) 2014 में मृत व्यक्ति की आत्मा आकर कर रही है बन विभाग के आवेदनों पर हस्ताक्षर

सीहोर (गौतम शाह) वन विभाग का कारनामा 2014 में मृत व्यक्ति आकर कर रहा आवेदनों पर हस्ताक्षर सीहोर यू तो वन विभाग अपने कारनामो से समय समय पर चर्चा का विषय बना रहता है पर फारेस्ट विभाग के इस कारनामे के आगे बाबू से लेकर अधिकारियों की बोलती बंद हो गई है अब जांच की बात कहकर ओर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ बात कहकर अधिकारी मामले को चलता कर रहे है दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है कि जिले की तहसील आष्टा में अब्दुल राशिद की आरा मशीन है अब्दुल रशीद का इंतकाल 2014 में ही चुका है जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र वन विभाग को उनके परिजनों द्वारा दे दिया गया था मामले में रोचक स्थिति तब आई जब म्रतक अब्दुल रशीद 2014 से बराबर आकार अपनी आरा मशीन का नवीनीकरण वर्ष 2019 तक करवा रहा है और नवीनीकरण के दास्तावेजो पर आकर अपने हस्ताक्षर भी कर रहा है इसके अलावा वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वार्षिक निरीक्षण पर भी उपस्थित होकर आरा मशीन में आने और जाने वाली जलाऊ लकड़ी का हिसाब भी उपलब्ध करा रहा है अब सवाल ये उठता है कि जब नगर पालिका के दास्तावेजो के अनुसार अब्दुल रशीद की मृत्यु 2014 में हो गई थी तो फिर कैसे वन विभाग के दास्तावेजो में अब्दुल रशीद आकर अपने हस्ताक्षर कर रहा है असल मे अब्दुल की मौत 2014 में हो गई थी पर उसके परिजनों के बीच उत्ताधकरियो की लड़ाई होने की वजह से उसके वारिसों ने वन कर्मचारियों की मिलीभगत से अब्दुल रशीद को कागजो में जिंदा रखा और बाकायदा दास्तावेजो ने अब्दुल रशीद के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर 2019 तक आरा मशीन का नवीनीकरण अब्दुल रशीद के नाम से कराकर आरा मशीन को बरकरार रखा इस्के पीछे जो कहानी निकलकर समाने आई है उसके अनुसार वो सरकारी नियम है जिसके अंतर्गत 1996 के बाद से मध्यप्रदेश में जिनती संख्या में आरा मशीन अस्तित्व में है अब उतनी ही रेहगी उनका स्थान और मालिकाना हक बदल सकता है पर संख्या में कोई परिवर्तन नही होगा बस यह नियम इस मामले में आड़े आ गया चूंकि मालिकाना हक की लड़ाई उत्तराधिकारियों में चल रही थी ऐसी स्थिति में आरा मशीन बचाने के लिए वन कर्मियों के साथ मिलिभगत कर मृत बाप को कागजो पर जिंदा रखा

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ