सीहोर (गौतम शाह ) धर्मनीति में संख्या बल से नही शंख से विजय होती है - पंडित मोहित राम जी

धर्मनीति में संख्या से नहीं शंख से विजय होती है-पं.मोहितरामजी
सीहोर। आज कलयुग में जहां संख्या ज्यादा होती वह विजय प्राप्ति होती है किंतु यह राजनीति नहीं हमारी धर्मनीति है जहां संख्या से नहीं शंख से विजय प्राप्त होती है राक्षस राज रावण श्री राम से ज्यादा धनवान था राम के कुल से रावण का कुल ऊंचा था राम की जाति से रावण की जाति ऊंची थी राम की सेना से रावण की सेना की संख्या  अधिक थी। 
रावण राम से ज्यादा पुत्र वान था धनवान था कुलवंत था विद्वान था किंतु चरित्रवान नहीं था। इसलिए रावण को हार देखना पड़ी श्री राम को विजय प्राप्त हुई उक्त उद्गार ग्राम दौराहा पाल वाले हनुमान मंदिर परिसर में चल रही नव दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव के दौरान कथा व्यास परम गोभक्त संत श्री पंडित मोहितरामजी पाठक ने व्यक्त की पूज्य गुरुदेव ने आगे वर्णन करते हुए कहा धर्म नीति सनातन की महान परंपरा है सभी सनातनी हिंदू जन सनातनी धर्म कुल रीति से चलते हैं। जैसे ही भगवान श्री राम के विवाह में धनुष भंग हुआ और भगवान परशुराम पधारे तो सारे आताताई राजा  मांगलिक कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे सभी भगवान परशुराम को प्रणाम कर कर वहां से प्रस्थान कर गए धर्म नीति जो अनाचार अत्याचार को रोकने उसी को परशुराम कहा जाता है। भगवान परशुराम ने इस धरती से आता ताई अत्याचारी राजाओं का मान मर्दन कर धर्म की स्थापना करी थी इसके पश्चात भगवान श्रीराम ने रामराज की स्थापना करी आज की कथा में सीहोर के पूर्व विधायक श्री रमेश सक्सेना जी ने व्यास पूजन कर व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया आयोजन समिति ने पूज्य गुरुदेव पंडित मोहित राम जी पाठक को वीर शिवाजी की प्रतिमा भेंट कर हिंदुत्व की गर्जना करी जब पंडाल में यहां वाक्य बोला गया गुरुदेव के मुखारविंद से, वीर शिवा राणा प्रताप का गूंज उठा यह नारा है। कहो गर्व से हम हिंदू हैं हिंदुस्तान हमारा है संपूर्ण दौरान क्षेत्र वीर शिवाजी के जयकारों से गूंज उठा आज दोराहा के पटेल साहब ने संपूर्ण मित्र मंडली के साथ पूज्य गुरुदेव का स्वागत कर शाल श्रीफल उड़ाया आयोजन समिति ग्राम दौरा ने बताया कि 10 तारीख को यज्ञ की और कथा की पूर्णाहुति होगी जिसमें दौरा में विशाल हनुमान जी का झंडा निकाला जाएगा उसके बाद भगवान श्री राम का राजतिलक पूर्णाहुति के बाद महा प्रसादी का वितरण किया जाएगा पाली वाले बाबा मंदिर समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से कथा में पधार कर कथा का लाभ ले महा प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ