सीहोर (गौतम शाह ) 17 दिवसीय पदयात्रा के दौरान ग्रमीणों की समस्या से रूबरू होंगे इछावर के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल

सीहोर 
घर घर चलो अभियान में17 दिवसीय पदयात्रा के अंतर्गत ग्रमीणों से संवाद करेगे - पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल
सीहोर
इछावर के पूर्व विधायक शैलेन्द्र ने आज पत्रकारों से रुबुरू होते हुवे बताया के क्षेत्र की  और ग्रमीण जनता की समस्या के लिए में ओर मेरे समर्थक 17 दिवसीय पदयात्रा के लिए निकलेंगे इस दौरान शैलेन्द्र पटेल 104 ग्रामो का दौरा करेंगे व ग्रमीण जनता की समस्या जानेंगे व उसके  समाधान का पर्याय करेगे 
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की मंशा अनुरूप धर धर चलो अभियान के तहत शैलेन्द्र पटेल इछावर विधनसभा की जनता की समस्या की जानकारी लगे पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने जिले के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुवे 5 जनहितैषी समस्याओं की ध्यान खींचा जिनमे प्रमुख रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, किसानों के बीमा संबंधी समस्यों पर कहा कि इछावर में उच्च शिक्षा के लिए कोई pg  कालेज नही है स्वास्थ सेवा बदहाल है इछावर विधनसभा में कोई एक्सरे व सोनोग्रफी की सुविधा अस्पताल में न होना मरीजो के लिए परेशानी का कारण बनता है पेयजल चुनावी साल में तो उपलब्ध होता है बाकी वर्षों में जनता टेंकरो से पानी क्रय करती है इसी प्रकार किसानों की बीमा दावा राशि को लेकर अलग अलग तहसीलों में अलग अलग पैमाने के हिसाब से दी गई जिससे किसान नाराज है इन सभी सुविधाओं के आभव के चलते जनता त्रस्त है इन सभी समस्याओं के अतिरिक्त अन्य समस्याओं के लेकर घर घर चलो अभियान के अंतर्गत शैलेन्द्र पटेल 17 दिवसीय पदयात्रा करेगे जिसमे 104 ग्रामो  की जनता से बात कर उनकी समस्या समझेंगे व उन समस्याओं को दूर करने के उपाय करेगे
इस पूरी पदयात्रा के दौरान शैलेन्द्र पटेल 300 किलोमीटर की पद यात्रा करेगे पदयात्रा के दौरान शैलेन्द्र पटेल रात्रि विश्राम ग्राम में ही करेगे

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ