सीहोर ( गौतम शाह ) शासकीय व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर , 108 जीवन दायनी वेंटिलेटर पर

सीहोर- सरकारी स्वास्थ्य विभाग की पोल उस समय खुल गई जब सीहोर के जिला अस्पताल में एक मरीज को गंभीर बीमारी के चलते भोपाल रेफर किया ...मगर 108 वाहन में इस मरीज की शिफ्टिंग के बाद भी  एक घण्टे इस मरीज को इस गाड़ी में इंतजार करना पड़ा और फिर नए वाहन में शिफ्ट करके भोपाल भेजना पड़ा .....

- सोशल मीडिया में मरीज के परिजनों द्वारा वायरल वीडियो से यह गंभीर खामी उजागर हुई ...  असल मे  एक ग्रामीण मरीज को गंभीर बीमारी के चलते  सीहोर के जिला अस्पताल में भोपाल रेफर किया गया ...मरीज के  परिजनों ने उसे एम्बुलेंस में शिफ्ट भी कर दिया ...परिचालक द्वारा बताया गया कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई है ....थके हारे परिजनों ने अन्य लोगो की मदद से धक्का भी लगाना पड़ा  ...आखिरकार एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद  भी जब यह स्टार्ट  नही हुई तो फिर दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया गया ...आखिरकार यह  वेवश मरीज अपने भाग्य के सहारे बेचारा भोपाल पहुंच पाया ....मगर इस डरावनी हकीकत ने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल कर रख दी ...बेशर्मी देखिए कि सोशल मीडिया में चल रहे इन वीडियो पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है ....

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ