सीहोर (गौतम शाह ) जो काल व मोत को ताल दे वो महाकाल है - पंडित मोहित पाठक

जो मृत्यु व काल को टाल दे वहीं मेरा बाबा महाकाल पंमोहितरामजी
सीहोर
जिसकी शरण में आ जाने से हो जाता है काल मृत्यु का भय समाप्त हो उसी को बाबा महाकाल कहते हैं कालों के काल भगवान महाकाल की शरण ग्रहण कर जीव मृत्यु भय से छूट जाता है जिसके अनेकों कथा नाना प्रकार के उपदेश उदाहरण हमारे शास्त्र पुराणों में दिए गए हैं भगवान चमत्कारेश्वर महादेव की कृपा से आज सभी को आनंद की प्राप्ति हो रही है  हमें इस बंदी ग्रह की भूमि पर भगवत कृपा शिव कृपा प्राप्त हो रही है उक्त वचन सिद्धपुर माटी के लाल कथा व्यास क्रांतिकारी संत पंडित मोहितरामजी पाठक ने शिव महापुराण कथा के दौरान कहे आज की कथा में वर्णन करते हुए कहा जिस प्रकार नित्य सुबह भगवान चमत्कारेश्वर का अभिषेक हो रहा है पूजन हो रहा है ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण होता है उसके पश्चात इस रावण के पवित्र मास में भगवान शिव की महा कथा महापुराण शिव महापुराण का वाचन को सुनकर हम सब साथ हो रहे हैं क्योंकि हम सब अनाथ थे मेरा भोलाबाबा विश्वनाथ है हम सब को भी बाबा विश्वनाथ की सर में ग्रहण करना चाहिए एक भील ने बाहुक और बहू का ने भगवान की शरण ग्रहण करी तो भगवान शिव साक्षात प्रकट हो गए हमारी भक्ति भी इतनी अटल होना चाहिए कि भगवान हमारे हृदय रूपी शिवालय में प्रकट हो जाएं आज की कथा में पूर्व विधायक श्री रमेश सक्सेना ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एवं समस्त टीम पधारी आयोजन कर्ता श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर समिति सीहोर ने समस्त क्षेत्रवासियों से चल रही सप्त दिवसीय श्री श्रावण शिव महापुराण कथा में पधार कर भगवान शिव की कृपा प्रसादी प्राप्त करने का आग्रह किया है

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ