सीहोर (गौतम शाह) ठेकेदार को लाभ दिलाने के उद्देश्य से शासन के नियमो को ताक पर रख रहे है महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य - पंकज जैन

सीहोर
ठेकेदार को अतिरिक्त लाभ दिलाने के लिए शासन के नियमो की धज्जियां बिखेर रहे है महिला पॉलिटेक्निक के प्रचार्य पंकज जैन
सीहोर
शासन एक ओर जहां शासकीय राशि के दुरुपयोग को रोकने के लिए शासकीय कार्यलयों का आधुनिकीकरण कर रहा है वही दूसरी ओर शासन द्वारा बनाये गए नियमो की धज्जियां किस तरह अधिकारी बिखेरते है उसकी एक बानगी महिला पोलिटिकल कालेज में देखने को मिली है महिला पॉलिटेक्निक के छात्रवास  में यू तो तकरीबन सो सवा सौ छात्राये है उनकी भी पूरी उपस्थिति नही रहती है इन छात्राओं के भौजन की व्यवस्था कालेज द्वारा टेंडर प्रकिया के माध्यम से किया जाता है और छात्राओ को भोजन देने के पूर्व बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवानी पड़ती है अब भौजन वितरण के ठेकेदार को अनुचित रूप से लाभ पहुचाने के लिए शासन के नियमो की अनदेखी कर छात्राओ की बायोमेट्रिक उपस्थिति को दरकिनार कर एक रजिस्टर के माध्यम से छात्राओ की उपस्थिति दर्शा कर ठेकेदार को पेमेंट कर दिया गया जो बायोमेट्रिक उपस्थिति से ज्यादा का भुगतान कर ठेकेदार को लाभ पहुचाया गया 
बायोमेट्रिक उपस्थिति में गड़बड़ की सम्भवना नही होती है इसलिए ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुचाने के उद्देश्य से रजिस्टर पर हजारी लगा कर ठेकेदार को भुगतान कर दिया जाता है 
प्राचार्य पंकज जैन से जब इस विषय मे पूछा गया तो प्राचार्य पंकज जैन ने इस संभंध में अनोखे तर्क देना शरू कर दिया पूछने पर पहले  कहा कि छात्राओ को बायोमेट्रिक उपस्थिति की जानकारी नही है जब कहा कि ये तो शासन के नियम है तो कमेटी गठन की बात कहने लगे  छात्राओ की फेस रीडिंग दर्ज नही होती है जब हमने कहा कि आपने अभी तक छात्राओ को नही समझाया कि बायोमेट्रिक मशीन के समाने किस तरह खड़ा होना चाहिए तो प्राचार्य जैन फिर से कमेटी की बात कर जांच करने की बात कहने लगे और एक बार तो ये तक कह की पिछले 10 वर्षों से हम बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग ही नही करते है 
अब प्राचार्य पंकज जैन साहब को ये कौन समझाए की आप ठेकेदार के भुगतान के लिए इतने चिंतित क्यो है शर्तो के हिसाब से बायोमेट्रिक मशीन जितनी उपस्थिति बताए उतना भुगतान कर दिया जाय एक ठेकेदार के लिए कमेटी ओर व्यर्थ के तर्क देना से समझ आ रहा है कि प्राचार्य सहाब ठेकेदार पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ