सीहोर (गौतम शाह) नेपा वसूली का किया विरोध 2 कंजरों को पकड़वाया sp ने किया सम्मान

सीहोर (आष्टा) आष्टा में कंजरों का आतंक कोई नई बात नही आष्टा ओर आष्टा के आस पास के ग्रामीणों को कंजर आये दिन परेशान करते रहते है यहाँ पर कंजरों दवरा की जाने वाली नेपा वसूली आम बात है नेपा वसूली में कंजर खेती और व्यवसाय करने वालो से एक निश्चित रकम की मांग करते है रकम मिलने पर कंजर उस व्यक्ति की सम्प्पति ओर समान की चोरी नही करते है नेपा वसूली एक प्रकार से सुरक्षा शुल्क है जो कंजर वसूलते है आष्टा नगर के युवा व्यवसाई रवि सालवी ने पेबर्स की एक फेक्टरी हाइवे पर स्थापित की फेक्टरी के चालू होते ही कंजरों ने रवि से सालाना 50 हजार रुपए नेपा वसूली के रूप में मांगे नही देने पर फेक्टरी में चोरी करने की धमकी दी रवि ने साहस का परिचय देते हुवे तुरंत टी आई बी डी वीरा को पूरी घटना से अवगत कराया घटना की जानकारी मिलते ही आष्टा पुलिस ने जाल बिछाकर कंजरों को पैसे लेने बुलाया और कंजर जैसे ही पैसे वसूलने रवि के पास आये पुलिस ने पैसे लेने आये दोनों कंजरों को धर दबोचा नवागत एस पी सिद्धार्थ बहुगुणा जब आष्टा ने जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिको से रूबरू हुवे तो घटना की जानकारी मिलने पर रवि सालवी को बुलाकर जनसंवाद कार्यक्रम में सम्मनित किया व रवि के साहस की प्रशंशा की

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ