सीहोर (गौतम शाह ) जाधव मामले पर पाकिस्तान को मानवीय दृष्टिकोण दिखाना था अफगान राजदूत

सीहोर (गौतम शाह)
भारत मे अफगानिस्तान के राजदूत सैय्यदा मोहम्मद अबदाली नगर में स्थानिय कार्यक्रम में शामिल होने वफ बोर्ड के जिला अध्यक्ष आफताब खान के यहां आए इस अवसर पर शहर के नागरिकों ने अफगान राजदूत का भव्य स्वगात किया नागरिको के इस स्वागत से अफगान राजदूत काफी खुश दिखे इस दौरान प्रेस क्लब से चर्चा के दौरान जाधव मामले पर प्रतिकिया देते हुवे अफगान राजदूत ने कहा कि पाकिस्तान को मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए था भारत और अफगान के संबंधों पर अफगान राजदूत ने कहा कि दो देशों के संबंध बहुत अच्छे है और दोनों देश आतंक से पीड़ित है दोनों देशों को ओर अधिक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है सहयोग के ओर अधिक साधन खोजने की आवश्यकता है 

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ