सीहोर (गौतम शाह) अपनी मांगों को मनवाने वनकर्मियों ने मांगी भीख

सीहोर (गौतम शाह) वन विभाग के कर्मचारियों ने मांगी भीख  विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है कर्मचारी  सीहोर।  शनिवार को वन विभाग के कर्मचारियों ने शहर के मनकामेशवर महादेव मंदिर से  प्रमुख बाजारों में पहुंचकर भीख मांगकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने भीख में मिली धनराशि को बच्चों के पानी को व्यवस्था कराने के लिए  दान कर दिया।  मध्य प्रदेश वन विभाग कर्मचारी संघ के आहवान अपनी १९ मांगों को लेकर जिले भर के कर्मचारी हड़ताल कर धरना प्रदर्शन कर रहे है। संघ जिलाध्यक्ष कमलेश दोहरे ने बताया की लम्बे समय से वन कर्मचारी १९ मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। अबतक कई बार संघ के द्वारा प्रशासनिक अधिकाधियों सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन पत्र दे चुके है लेकिन सरकार ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिस कारण  कर्मचारी आमजनता से झोली फेलाकर भीख मांगने के लिए सड़कों पर उतर गए है।  कर्मचारियो का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा है। हड़ताल के कारण अनेक विभागीय कार्य अवरूध हो गए है।

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ