सीहोर (गौतम शाह) कोनाझिर तालाब क्या सूखा खनिज माफिया ने तालाब की बेशकीमती मिट्टी बेचना शरू की

सीहोर- जलसंकट के चलते सूखे तालाब पर खनिज माफियाओं की लगी कुदृष्टि नगर में जलसंकट के चलते शहर के आस पास के तालाब सुख गए है ऐसे ही एक तालाब ग्राम कोनाझिर में है जो कि सिचाई के साथ साथ आस पास के ग्रामीणों के लिए पेयजल व सिचाई के काम आता था अब चुकी भीषण जलसंकट के चलते ये तालाब सूख गया तो खनिज माफियाओं की बुरी नजर इस तालाब की बेशकीमती काली मिट्टी पर पड़ गई और जलसंसाधन विभाग की मिलीभगत से पास के ग्राम के विष्णु जलोद्रीया ओर एक अन्य ने तालाब की मिट्टी खोदने की परमिशन लेकर तालाब खोदना शरू कर दिया इस कार्य मे तकरीबन 70 से अधिक टेक्टर ट्राली 20 से अधिक डंपर ओर JCB व पोकलेन को लगाया गया बड़े पैमाने पर तालाब की बेशकीमती मिट्टी को पास में नव निर्मित स्कूल पेट्रोल पंप ओर होटल के अलावा इटभट्टो व किसानों को बेचने का खेल शरू कर दिया गया रोजाना लाखो रुपए के खेल का गोरखधंधा जलसंसाधन विभाग की मिलीभगत से शरू हो गया इस संबंध में जब जल संसाधन के विभाग प्रमुख दीपक चौकसे से बात की गई तो कहने लगे कि मेरे पास आवेदन आया था मेने उसे sdo को फारवर्ड किया था शायद उन्हने परमिशन दी होगी इस प्रकार जलसंसाधन विभाग के अधिकारी मुद्दे से ध्यान भटकाने का कार्य करते रहे जब मीडिया ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने के बारे में कहा तो आनन फानन में तालाब की खुदाई का कार्य रुकवा दिया संबंधित ठेकेदार को सूचना देकर तुरंत मोके से टेक्टर ट्राली JCB ओर पोकलेन को हटवा दिया गया

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ