सीहोर (गौतम शाह) पार्षदों की एकता के समाने भाजपा संगठन क्यो मजबूर

सीहोर (गौतम शाह) हम रख न सके दीपक संभलकर घर को आग लग गई घर के चिराग से सीहोर नगरपालिका के वर्तमान परिदृश्य में ये कहावत सटीक बैठती नजर आ रही है यहां की परिषद के 35 में से लगभग 30 पार्षद बगावत पर उतर गए है और अध्यक्ष अमिता जसपाल अरोरा के समाने अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के अलावा अब कोई चारा नही रह गया आने वाले कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट होगी और एक बार फिर जनता मतदाता के रूप ने अपने कर्तव्य का निर्वाह करेगी और फैसले के साथ इस बात की पुष्टि भी हो जाएगी कि अध्यक्ष की कुर्सी यथावत रहती है या फिर पार्षदों की बगावत रंग दिखाएगी खेर ये तो हुई नगरपालिका की बात अब बात आती है सुसंगठित अनुशाशन प्रिय केडर बेस कहि जाने वाली भाजपा की ऊपर लिखे घटनाक्रम में भाजपा के संगठन की बेबसी पूरी तरह उजागर करने के लिए काफी है तकरीबन 30 पार्षद के विद्रोह को हवा देने का कार्य खूद भाजपा के 18 पार्षदों ने बखूबी किया इन 18 भाजपा पार्षदों में नपा उपाध्यक्ष भी शामिल है परंतु आश्चर्य तो इस बात का है कि इन 18 भाजपा पार्षदों पर अभी तक कोई कार्यवाही का न होना जिले से लेकर प्रदेश तक भाजपा संगठन को इस घटना की पूरी राम कहानी मालूम है ये भी जानकारी है कि इन भाजपा पार्षदों ने न सिर्फ नगरपालिका में विद्रोह किया है बल्कि प्रभारी मंत्री से लेकर काँग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं से सार्वजनिक मुलाकात भी की है और काँग्रेस में जाने की इच्छा भी व्यक्त की है इतना सब कुछ होने पर भी जिला भाजपा संगठन सहित प्रदेश संगठन की इस विषय चुप्पी वास्तव में आश्चर्यजन है या मजबूरी उजागर करती है ये तो आने वाला वक्त बताएगा क्या अब भाजपा संगठन इतना मजबूर हो गया है कि इस तरह के खुलेआम विद्रोह पर भी हाथ पर हाथ धरे चुपचाप देखता रहे और कोई कार्यवाही न कर पाए वैसे भी नगर में भाजपा कई गुटों में बटा नजर आता है और ये गुट अपने वर्चस्व के लिए अपने अपने हिसाब से लड़ाई लड़ते रहते है और संगठन मूक दर्शक बना इन गुटो की लड़ाई देखता रहता है अपनी ही कुल्हाड़ी से घायल हुवे खुद पांव अपने ही तन पर छिड़के है कीचड़ उछालकर

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ