सीहोर (गौतम शाह ) CAA कानून जोड़ने के लिए बना तोड़ने के लिए नही-आचार्य पुलक सागर जी

सीहोर (गौतम शाह ) CAA क़ानून तोड़ने के लिए नही जोड़ने के लिए -जैन संत आचार्य पुलक सागर* CAA पर राष्ट्रीय संत पुलक सागर का देश को बड़ा संदेश सीहोर राष्ट्रीय संत जैन मुनि आचार्य पुलक सागर के जावर तहसील में प्रवचन चल रहे है जहाँ हजारों की संख्या में भक्त जैन मुनि आचार्य पुलक सागर के प्रवचनों का लाभ ले रहे आचार्य पुलक सागर अपने कड़वे प्रवचनों के लिये जाने जाते है जिन्होंने देश और समाज को नई अपने प्रवचनों से समय समय पर नई दिशा देते रहे है एक बार फिर आचर्य पुलक सागर जी ने CAA पर देश मे बने माहौल पर CAA पर बेबाकी से अपनी राय रखते हुवे जैन संत आचार्य पुलक सागर जी महाराज ने कहा कि CAA कानून यह कोई बड़ा मुद्दा नही है इसे मुद्दा बनाया जा रहा है CAA का कानून तोड़ने के लिए नहीं लोगो को जोड़ने के लिए आया जोड़ने वाला हर कार्य पवित्र होता है आज ऐसे मुल्क ऐसे देश जहां पर हमारी भारतीय संस्कृति में पले बड़े लोगों के साथ अत्याचार होता है उनका शोषण होता है हिंदू समाज का वहां पर जबरदस्त उनका बहिष्कार होता है । आज जो लाखों में थे हजारों में बचे है यदि ऐसे लोग अपनी मूल संस्कृति में वापस आना चाहते है तो उनको नागरीकता देना चाहिए । इसमे प्रॉब्लम क्या है दूसरे मुल्क के लोग यदि भारत मे आकर शरण लेते है तो भारतीय संस्कृति में जीते है पलते है तो उनको शरण में लेना चाहिए । और यदि हिंदू राष्ट्र में ही जहां पर इतना बहुसंख्यक हिंदू है बाहरी हिन्दू को शरण नही मिलेगी, नागरीकता नही मिलेगी ।तो हम किस देश से उम्मीद रखेगे ,चाइना अमेरिका चीन इनको पनाह देंगे नहीं । तो मैं चाहता हूं कि माहौल बेकार का है इसे बनाना नहीं चाहिए और ये तो उनको नागरिकता मिलकर की रहेगी । जो भी देश में किया जा रहा है वह देश के हित मे है राष्ट हित मे है।

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ