सीहोर (गौतम शाह ) अद्भुत , अलौकिक होगी शिवरात्रि बारात - राजीव गुजराती

सीहोर (गौतम शाह )भव्य अलौकिक और दर्शनीय होगी भगवान भोले नाथ की बारात, देश भर के कलाकार आएंगे,युद्ध स्तर पर की जा रही समिति द्वारा तैयारीया  
               सीहोर/ शिवरात्रि उत्सव से नगर में एक अलग ही आलौकिक माहौल रहता है इस दिन शिवालयों में पूजा अर्चना की जाती है वही नगर में एक भव्य चल समारोह महाशिवरात्रि उत्सव समिति सीहोर के तत्वाधान में निकाला जाता है। महाशिव बारात चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि नगर के शिव बारात चल समारोह ने अपनी एक अलग प्रतिष्ठा स्थापित की है,इस अवसर पर हज़ारो की संख्या में शिव भक्त शामिल होंगे। पूर्व की भांति इस वर्ष भी एक भव्य चल समारोह धर्ममय माहौल में निकाला जाएगा इस चल समारोह में उठ घोड़े, अखाड़े सहित बाबा महाकाल की अलौकिक झाकिया निकाली जाएगी। शिवरात्रि उत्सव सामिति के संस्थापक लोकेश सोनी ने बताया कि इस वर्ष भी देशभर के कलाकार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे वही इंदौर की झांकी सहित कई आयोजन किए जाएंगे वही उज्जैन की भस्म रंमैया भक्त मंडली ढोल ताशे से बाबा महाकाल की आरती उतारेंगे। इस अवसर पर कोटा राजस्थान की महांकाल आर्ट ग्रुप, हरियाणा की गौरव महादेव एंड ग्रुप, पंजाब के करतब आखाड़ा ग्रुप सहित अन्य आकर्षण बारात की शोभा बढ़ाएंगे। तैयारियो में प्रमुख संरक्षक सनी महाजन, चल समारोह उपाध्यक्ष यश अग्रवाल, चल समरोह प्रभारी संदीप  कुशवाह , धीरू यादव ,  कोषाध्यक्ष राजू खत्री, कमलेश अग्रवाल,ऋषि सोलंकी, आयुष सोनी,दीपेंद्र कांसोटिया, हेमंत वर्मा,यश यादव, सर्वेश व्यास , मनीष मेवाड़ा, हरिओम सिसोदिया, अनुभव सेन, लकी सक्सेना, तानीश त्यागी, सोनू विश्वकर्मा, विक्की विश्वकर्मा, अनूप चौधरी, वर्मा, जागेंद्र खत्री, सुनील भावसार , रवि खत्री, बल्ला खत्री, विक्की भासवार, गीताश भावसार, रोहित बाबा, देवेंद्र सेंगर, सुधीर सोनी, अनूप चौधरी, राजेश भावसार, दिनेश चावड़ा,  लव चावड़ा राकेश राठौर, अशोक गौतम, सागर सोनी, शुर्यांश जादौन, विक्की विश्वकर्मा, तनीश त्यागी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तैयारियो में जुटे है।

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ