सीहोर (गौतम शाह) 26 जनवरी से पहले पूर्ण होंगे सीवेज योजना के कार्य अमिता जसपाल अरोरा

सीहोर
नगर में चल रहे सीवेज के कार्य 26 जनवरी तक सम्पूर्ण हो जायेगे ये कहना है नगर पालिका अध्यक्ष अमिता जसपाल अरोरा का आज प्रेस के सामने पूरे विस्वास के साथ नगर पालिका अध्यक्ष अमिता जसपाल अरोरा ने ये दावा कर सीवेज के नाम चल रही राजनीति को विराम देने का प्रयास किया उन्हनो बताया कि सीवेज परियोजना का लगभग 80 प्रतिशत कार्य सम्पूर्ण हो गया है बाकी का बचा हुआ कार्य तेज गति से चल रहा है ये परियोजना प्रधानमंत्री की महत्ती योजना है इस योजना में हमारी भूमिका सिर्फ देखरेख की है चूंकि योजना नगर पालिका सीमा में है इसलिए जनता की आशा हमारी ओर देखती है इस कारण हमारी जिम्मेदारी ओर बड जाती है
नगर पालिका अध्यक्ष अमिता जसपाल अरोरा ने इस अवसर पर बताया कि नगर की अधिकांश सड़को का कार्य चल रहा है कुछ सड़को का निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है उन्होंने उम्मीद जताई कि सम्भवता आने वाले महा में इस सीवेज योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद मोदी कर सकते है इस योजना के दौरान कई सड़को का चौड़ीकरण भी किया गया योजना के सम्पूर्ण होने पर नगर की जनता को लाभ मिलेगा

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ